लुधिआना (संजय मिंका, विशाल) काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन(सीआईएससीई) बोर्ड द्वारा दसवीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया।इस बार का रिजल्ट शानदार रहा है। बात करे कि फोकस और अचीवर्स इंस्टीट्यूट के बच्चों ने दसवीं कक्षा का बहुत ही शानदार रिजल्ट लाकर अपने अभिभावकों और अपने अध्यापकों का नाम रोशन किया है।ये मुमकिन हो पाया है बच्चों की कड़ी मेहनत,माता पिता का उन पर विश्वास और उनके अध्यापकों के गाइडेंस के साथ।बच्चों ने ये ख़ुशी के लम्हे अपने अध्यापकों के साथ बिताए और आने वाले नए दसवी के बैच को सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।फोकस एंड अचीवर्स की डायरेक्टर अल्का आहूजा और सीमा गुप्ता ने ख़ुशी प्रकट करते हुए अपने बच्चों को सम्मानित किया और उनको नये उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी.अल्का आहूजा और सीमा गुप्ता ने बताया कि उनके छात्रों का बेहतरीन नतीजा रहा है.तृषा 98.8%,शौर्य 97.8 %, फलित 96.6%,समयरा 96%,पहचान 93% ने बहुत ही बढ़िया अंक ला कर हमारा नाम रोशन किया है। उनके चारों बच्चों ने बायोलॉजी और केमिस्ट्री में 100/100 नंबर ला कर उनका नाम रोशन किया है।उन्होंने अपने सभी अध्यापकों के साथ मिल कर इस खूबसूरत पल को मनाया।
Previous Articleटीम द फिजियो वर्ल्ड फिजियोथेरेपी क्लीनिक लुधियाना द्वारा दो दिवसीय हैंड्स ऑन ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन
Next Article ਲੁਧਿਆਣਾ ‘ਚ 126 ਸਟੈਟਿਕ ਸਰਵੇਲੈਂਸ ਟੀਮਾਂ ਤਾਇਨਾਤ
Related Posts
-
ਚਾਈਨਾ ਡੋਰ ਨਾਲ ਨਾ ਸਿਰਫ਼ ਇਨਸਾਨੀ ਜਾਨ ਨੂੰ ਖ਼ਤਰਾ ਹੈ, ਸਗੋਂ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਪਸ਼ੂਆਂ ਦੀ ਜ਼ਿੰਦਗੀ ਵੀ ਖ਼ਤਰੇ ‘ਚ ਪੈਂਦੀ ਹੈ:- ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ ਡਾ. ਜਯੋਤੀ ਯਾਦਵ ਬੈਂਸ
-
ਡੀ.ਸੀ ਹਿਮਾਂਸ਼ੂ ਜੈਨ ਵੱਲੋਂ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਵਿਕਾਸ ਕਾਰਜਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦ ਨੇਪਰੇ ਚਾੜ੍ਹਨ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ
-
ਐਨ.ਆਰ.ਐਲ.ਐਮ ਤਹਿਤ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੀਆਂ ਮਹਿਲਾ ਸਵੈ-ਸਹਾਇਤਾ ਸਮੂਹ ਵੱਲੋਂ ਹੱਥ ਨਾਲ ਬੁਣੇ ਉੱਨੀ ਮਫਲਰ ਤਿਆਰ