Wednesday, March 12

मैक में मिलेगा युवाओं को अपने भविष्य, विदेशों में जाने की जगह देश में रहकर कर सकेगें तरक्की

 लुधिअना (संजय मिंका , विशाल) -लुधियाना मैक(माया अकादमी ऑफ एडवांसड क्रिएटिविटी) की और से एक प्रैस कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें उनकी और से एआई- पावर्ड कोर्सेज की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने स्कूल पास आउंट करने के बाद गलत दिक्षा में जा रहे युवाओं को थ्री-डी एनिमेशन की लाइन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान मैक की डायरेक्टर रिया अरोड़ा ने कहा कि 12वीं पास करने के बाद बच्चे या तो गलत संगत में पड़ जाते है या विदेशों में जा रहे हैं। जबकि उनका ज्यादा अच्छा भविषय भारत ही रहकर बन सकता है। क्योंकि यहां आधुनिक सुविधाएं और भविषय बनाने के लिए थ्री-डी इफेक्ट, वीएफएक्स स्टूडियों समेत अन्य कोर्स है। जिसमें स्टडी करके सीखकर युवा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। रिया अरोड़ा ने कहा कि उनका मुख्य मकसद 12वीं पास करने वाले युवाओं को उनके करियर संबंधी गाइड करना है। पिछले 12 सालों से मैक लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है। जबकि उनके इंस्टीट्यूट से तैयार हुए स्टूडेंट्स देशों विदेशों में नाम कमा रहे हैं। इस दौरान मैक के नेशनल हेड अमित दूआ और रीजनल हेड साउमित्रा भी मौजूद थे।वहीं डायरेक्टर रोहित अरोड़ा ने कहा कि मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गीतों में थ्री-डी एनिमेशन बनाने वाली टीम में उन्हीं के इंस्टीट्यूट से सिखकर गए स्टूडेंट्स शामिल थे। जबकि बालीवुड किंग शाहरुख खान की पठान व जवान फिल्म और पंजाब की थ्री-डी फिल्मों में भी उनके स्टूडेंट्स द्वारा एनिमेशन दिए गए हैं। इस दौरान रिया अरोड़ा ने कहा कि पूरी दुनियों में लाखों स्टूडेंट्स को उने इंस्टीट्यूट द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट के सेंटरों पर थ्री-डी एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, डिजिटल डिजाइन फिल्ममेकिंग, ब्रॉडकास्ट, वीआर और एआर पर उद्योग संबंधित करियर कोर्स प्रदान किया जाता है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com