Thursday, March 13

माइन एंड युअर्स वेडिंग शो में देखने को मिले फैशन के नए ट्रेंड्स 

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल)- लुधियाना के होटल हयात में दो दिवसीय माइन एंड युअर्स वेडिंग शो की शुरुआत। जिसका आयोजन हरप्रीत सिंह व सुमीना सूद की तरफ से किया गया। हरप्रीत सिंह और सुमीना सूद ने कहा इस वेडिंग शो में फेम्स डिजाइनर्स की कलैक्शन शोकेस की गई है ताकि लोग लेटैस्ट ट्रेंड को अपना सके। इसके अलाव इसके साथ ज्वैलरी के भी कई लेने डिजाइन देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि माइन एंड युअर्स हमेशा ही ऐसा शो लेकर आता है जिसमें एक ही छत के नीचे लुधियानवियों को कुछ बेहतर मिल सके। इस शो को लेकर लोगो मे काफ़ी उत्साह देखने को मिला है। इसमें शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स, इनफ्लुएंसर्स, मेकअप आर्टिस्ट डिजाइनर्स आदि ने शिरकत की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com