Friday, May 9

जीतो चैप्टर की ओर से -अहिंसा रन मैराथन पार्ट -2 अनंता इनक्लेव में 31 मार्च को

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल)- जीतो लुधियाना चैप्टर के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी जी के कल्याणक उत्सव (जीओ और जीने दो) संदेश  के उपलक्ष में -अहिंसा रन मैराथन पार्ट -2 का आयोजन साउथ  सिटी अनंता इनक्लेव  में 31 मार्च सुबह 6 बजे करवाया जा रहा है। एक ही समय में देश के 59  शहरों में व 23 ग्लोबल स्तर पर इसका आयोजन हो रहा है।  जीतो लुधियाना चैप्टर की ओर से अंहिसा रन मैराथन- तैयारियों को अंतिम रूप देने को एक मीटिंग क्लब रोड स्थित आत्म श्रमण साधना स्थल में शुक्रवार को हुई।मीटिंग का आगाज नवकार मंत्र के उच्चारण से हुआ। इस अवसर पर  जीतो चेयरमैन राजीव जैन, लेडीज विंग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल ने बताया कि जियो और जीने दो के उद्देश्य से इंडिया में एक समय पर अंहिसा रन मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन देश में ही नहीं ,विश्व में भी भव्य स्तर पर करवाया जा रहा हैं। इस बार अंहिसा रन मैराथन का दूसरा सत्र है। इससे पहले पिछले वर्ष गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड  लंदन एवं लिंमका बुक में इंडिया की ओर से रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। मैराथन की कन्वीनर प्रांजल जैन, को- कन्वीनर, अमिता जैन, सीरत ओसवाल ने बताया कि  इवेंट में 3 किमी. ,5 किमी. , 10 किमी.  दौड़ में 1 हजार से अधिक लोगों भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य मेहमान वर्धमान ग्रुप के एस.पी ओसवाल होंगे। आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था श्री आत्म वल्लभ जनपथ में की गई है।उन्होंने बताया कि विजेताओं को कैश प्राइज दिया जाएंगे। इस दौरान  टी- शर्ट,मेडल, बिब लांच किया गया।इस अवसर पर  जीतो लुधियाना चैप्टर चेयरमैन राजीव जैन, नार्थ जोन एपैक्स डायरेक्टर तरुण जैन, सेक्रेट्री सूजल जैन, कोषाध्यक्ष भाविक जैन, रेस डायरेक्टर अंशुल गर्ग, जीतोलेडीज विंग चेयरपर्सन मंजू ओसवाल, चीफ सेक्रेटरी रिचा जैन, सीनियर वाइस चेयरमैन सीरत ओसवाल,कोषाध्यक्ष प्रांजल जैन,  अमिता जैन, सोनिका जैन , एकता जैन , शालू जैन (रोमी), नीरा जैन, नीतू जैन, शालू जैन, दिव्या जैन, ,जीतो यूथ विंग चेयरमैन संभव जैन, चीफ सेक्रेटरी रम्यक जैन , ज्वाइंट सेकेट्री कार्तिक जैन, यूथ विंग पूर्व चेयरमैन साहिल जैन आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com