लुधियाना (संजय मिंका)लुधियाना में पुराना बाजार होजरी एसोसिएशन ने अपनी एनुअल मीटिंग का आयोजन किया।जिसमें सभी बाजार के कारोबारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान कपिल जोशी और उप प्रधान सुमित पारथी ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए आप हल्का नॉर्थ विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा का स्वागत किया। कारोबारियों ने अपने बाजार की समस्याए के बारे में चर्चा की। मौके पर सुमित ने बताया कि जब बाजार में किसी व्यापारी ने आना होता है तब बहुत बड़ा जाम लगा होता है।उन्होंने विधायक से अपील की कि ट्रैफिक पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए ताकि बाजार में आने वाले व्यापारी आराम से आ सके। इस अवसर पर प्रधान कपिल जोशी ने कहा कि अगर जल्द ही एयरपोर्ट शुरू हो जाए तो कारोबार और तेज होगा।इसी के साथ उन्होंने कहा कि दाल बाजार,पुराना बाजार,राय बहादुर रोड,चावल बाजार,लालू मल गली,हिंदी बाजार आदि के व्यापारिक क्षेत्रों में 800 के लगभग व्यापारिक प्रतिष्ठान है। यहां व्यापारी प्रतिदिन अपना व्यापार करने के लिए आते है।लेकिन उन्हे काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। बाजार में आने वाले सभी व्यापारियों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एक किलोमीटर दूर पार्किंग करके जब व्यापारी आता है तो रास्ते में उनके साथ स्नैचिंग लूट हो जाती है। व्यापारियों ने कहा कि ये चिंता का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव जैन ने सभी दुकानदारों के लिए लक्की ड्रॉ भी निकाले। इस मौके पर विधायक मदन लाल बग्गा ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को जल्द हल कर दिया जाएगा।व्यापार की रीढ़ व्यापारी होता है और राज्य की सरकार हमेशा उनके साथ है।इस मौके व्यापार विंग के लेखराज,एडवोकेट हर्ष शर्मा,महेश शर्मा,राजू चावला,चेयरमैन राजीव जैन,प्रेसिडेंट कपिल जोशी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुमित पार्थी, कैशियर सन्नी मलोहत्रा,स्पोक्सपर्सन नितिन जोशी,राकेश वाधवा,हनी कत्याल,गौरव मलोहत्रा,हेमंत जैन, संभव जैन,संजीव कुमार अग्रवाल,अमर सिंह,प्रिंस शर्मा,अजय थापर,अभय थापर,नवीन जैन,अश्वनी थापर, चंद भनोट, अंचित जैन,दीपक मिगलानी, विपन थापर, गुरप्रीत सिंह,मुनीश लूंबा,अनिल कुमार,प्रेम कुमार,सोनू कौशिक,अनिल विज,विक्की नीलकंठ आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
-
एनजीओ आस एहसास की निदेशक, मैडम रुचि कौर बावा ने वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर युवाओं को मीडिया साक्षरता से जोड़ा
-
पहलगाम घटना के विरोध में पंजाब व्यापार मंडल ने आज समूह व्यापारियों के साथ काली पट्टियां बांधकर मनाया काला दिवस
-
ਲੁਧਿਆਣਾ ਪੱਛਮੀ ਉਪ-ਚੋਣਪ੍ਰਸਤਾਵਿਤ ਸਟ੍ਰਾਂਗ ਰੂਮ ਅਤੇ ਗਿਣਤੀ ਕੇਂਦਰ ਵਿਖੇ ਡੀ.ਸੀ ਅਤੇ ਸੀ.ਪੀ ਨੇ ਤਿਆਰੀ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਆ