लुधियाना (संजय मिंका) डॉ. कोटनीस एक्यूपंचर अस्पताल सलेम टाबरी द्वारा चलाए जा रहे टी. आई. प्रोजेक्ट फॉर कंपोजिट , लुधियाना ( पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा प्रायोजित ) की ओर से अस्पताल के प्रांगण में श्री सुखमणि साहिब के पाठ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गुरु महाराज की शिक्षाओं से रुबरु करवाना तथा बढ़ रहे नशे के रुझान को कम करना था । इस कार्यक्रम में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह तथा विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा युवाओं को नशों के रुझान से दूर रखने तथा जो लोग नशों के चंगुल में फंस चुके हैं उनकी मदद करने के लिए लोगों से अपील की गई । इस कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम अफसर डॉ. अमृत कौर चावला , ओ.एस.टी. कोऑर्डिनेटर मिलन सा , बलबीर सिंह प्रधान श्री गुरु रविदास सभा , गुरु रविदास गुरुद्वारा पीरु बंदा के प्रधान रामचंद्र , रविकांत डी पी एस ओ विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर बलबीर सिंह ने कहा कि यह संस्था न केवल नशे से ग्रस्त व्यक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ने में मदद करती है बल्कि उनके परिवार की महिलाओं को मुफ्त सिलाई तथा टेलरिंग का कोर्स करवा कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य करती है । इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रोजेक्ट मैनेजर उपेंद्र सिंह , शिवानी गुलाटी , कमलजीत कौर , मैडम मनीषा , प्रवेश कुमार , अरुण कुमार , सुरजीत कौर आदि ने विशेष रूप से योगदान दिया ।
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन