Wednesday, March 12

राष्ट्रीय स्वंयसवेक संघ जिला मोहाली के बैनर तले दो दिवसीय बौद्धिक नागरिक व्याख्यान श्रीखला ’ कार्यक्रम का आयोजन 450 के करीब प्रबुद्ध नागरिकों ने लिया हिस्सा

मोहाली (संजय मिंका) मोहाली 9 व 10 मार्च ,चंडीगढ ग्रुप ऑफ काॅलेजिस सीजीसी लांडरा के आडीटोरियम में राष्ट्रीय स्वंयसवेक संघ जिला मोहाली के बैनर तले दो दिवसीय बौद्धिक नागरिक व्याख्यान श्रृंखला ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम की शुरूआत आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गई। कार्यक्रम में पहले दिन ’प्रगति स्टील’ की ’डायरेक्टर श्रीमती प्रगति गुप्ता’ कार्यक्रम की ’अध्यक्षता की और’पूर्व कुलपति डॉक्टर कुलदीप अग्निहोत्री जी’ का ’सप्त सिंधु’ विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी । जबकि दूसरे दिन ’इंडस पब्लिक स्कूल, खरड़’ के डायरेक्टर ’कर्नल सुखविंदर पाल सिंह चीमा’ कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे और राष्ट्रीय स्वंयसवेक संघ पंजाब के संपर्क प्रमुख ’डॉक्टर वरिंदर गर्ग’ का ’आधुनिक भारत’ विषय पर व्याख्यान रहा। इस दौरान भाषण देने वालों ने अपने विषयों पर गंभीरतापूर्वक अपनी बात रखी जिससे सभागार में उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की । इस दौरान विषय माहिरों ने कहा कि भारत के विकास में प्रबुद्ध नागरिकों का योगदान अतुलनीय है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मोहाली के प्रबुद्ध नागरिकों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध नागरिकों की पाॅजिटिव सोच और उनकी कडी मेहनत सदका आज भारत की नींव दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है । उन्होंने कहा कि बौद्धिक नागरिक हमेंशा साकारात्मक सोच को विकसित करने के साथ वे नाकारात्मक सोच से बचते हैं । इसके अलावा भारत की पुरानी सभ्यताओं से हमें बहुत कुछ आज की आधुनिकता से मिलता है जिससे भारत और भारतवासियों को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए ।
कार्यक्रम के बारें में विस्तापूर्वक जानकारी देते हुए राष्टरीय स्वंय सवेक संघ जिला मोहाली जिला कार्यवाहक गुरूदेव सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में प्रबुद्ध नागरिकों की श्रेणी अनुसार रिटायर जज, अधिवक्ता, प्रोफेसर, उद्योगपति, कॉलेज के प्रिंसिपल,विद्यालयों के प्रिंसिपल, बैंकर्स, चार्टर अकाउंटेंट, धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रधान, विभिन्न सोसाइटी के समाज सेवी व पदाधिकारियों के बढ चढ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम में लगभग 450 के करीब लोगों की भागीदारी रही । कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में और करवाए जाने की बात रखी ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com