Thursday, March 13

शिवरात्रि का महान उत्सव भोलेनाथ और भक्तों के मिलन का अवसर होता है -लीना टपारिया

  • भगवान भोलेनाथ का रथ खींचने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती  है  -प्रवीण बजाज 

  लुधियाना (संजय मिंका)  शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से संगम के महाकुम्भ और शिवरात्रि के शुभ अवसर पर दिव्य चाँदी के रथ पर विराजमान भगवान भोलेनाथ की 37 वी विशाल शोभा यात्रा 7 मार्च दिन वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर गऊघाट से बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है | इसी के उपलक्ष्य में एक विशाल मीटिंग का आयोजन सुभानी बिल्डिंग स्थित श्री ज्ञान स्थल मंदिर में प्रधान प्रवीण बजाज और महामंत्री रमेश गुंबर की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें महिला कांग्रेस से लेना टपारिया , स्मृति ढांडा , अरुणा टपारिया , अलका मल्होत्रा , रम्मी मूम उपस्थित हुए | इस मीटिंग का शुभारंभ शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला मंडली द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजनों के गुणगान के साथ किया गया | जिसमें सरोज वर्मा , रोजी मक्कड़ , पिंकी सोहल , अंकुश गुप्ता , मोनिका भल्ला द्वारा किया गया ! इसमें भजन गायिका सरोज वर्मा ने भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में और सजा दो घर को रोशन सा मेरे भोलेनाथ आये है और मेरी प्यारी सी लाडो बनेगी मोहनिया जिसमें आएंगे सज कर मेरे भोले बाबा ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा गाकर सभी शिव भगतों को भाव विभोर कर दिया | मोनिका शर्मा ने भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में गाकर सभी शिव भगतों को मन्त्र मुग्ध कर दिया | इस मौके महिला कांग्रेस से लीना टपारिया ने कहा कि भगवान भोलेनाथ कृपा बरसाने वाले देवता है | यह मात्र एक जल लोटे से ही खुश होने वाले देवता है | इस मौके श्री ज्ञान मंदिर के प्रधान प्रवीण बजाज ने कहा कि 37 वी विशाल शोभायात्रा निकलने वाली अपने आप में एक विशाल और अनूठी होगी | इस विशाल मीटिंग में भोलेनाथ की अपार कृपा सभी भक्तों पर होगी ! हजारों शिव भक्त भगवान भोलेनाथ का रथ खींचकर भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करेंगे ! उन्होंने कहा कि शिवरात्रि का महान उत्सव भोलेनाथ और भक्तों के मिलन का अवसर होता है ! जहां भोलेनाथ स्वयं भक्तों को आशीर्वाद देते हैं और अपनी कृपा भी बरसाते हैं ! शिवरात्रि का यह महान उत्सव सभी शिव भक्तों का और भगवान शंकर का मधुर मिलन विराट और विशाल समारोह होगा ! इस मौके शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के सुनील मेहरा और संजय थापर ने बताया कि शिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा गऊघाट मंदिर से शुरू होकर घाटी  मुहल्ला चौक , राम लीला कमेटी दरेसी , घंटाघर चौक और संगला वाला शिवाला के महंत नारायण दास पुरी की आरती के साथ गऊघाट मंदिर में संपन्न होगी और इसमें लुधियाना के हजारों ही नौजवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए फूलों की बरसात करेंगे और सारे शहर में फूलों के साथ भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा और उन्होंने ने कहा कि रामलीला कमेटी में आने वाले सभी अतिथियों का यहां भव्य स्वागत होगा ! सैकड़ों जंगम भोलेनाथ के भव्य चांदी के रथ के आगे भगवान भोलेनाथ का गुणगान करते हुए चलेंगे क्योंकि जंगम भगवान भोलेनाथ के अति प्रिय भक्त है और सारे शहर को शिवमय करेंगे ! इस अवसर पर चेयरमैन सुनील मेहरा , प्रधान संजय गुप्ता , महामंत्री प्रवीण शर्मा , अश्विनी महाजन , संजय थापर , साहिल खुराना , पवन शर्मा , महेश शर्मा , सतीश नागर , वित्त मंत्री सुरेंद्र अग्रवाल , संदीप थापर गोरा , राजीव टंडन , गुलशन टंडन , सतीश महाजन , अमित गुप्ता , हरिंदर सिंह ठाकुर , राम चंद्र अग्रवाल , पवन मल्होत्रा , जसवंत सिंह बिरदी , गुलशन कुमार ,जयंत गुप्ता , अंकित शर्मा , वशिष्ठ कुमार काला , शाम चोपड़ा , संनत प्रसाद गोयल , गुरप्रीत सिंह , मदन मोहन , श्री ज्ञान स्थल मंदिर से नरेश गोयल , राजकुमार वर्मा , बिट्टू गुम्बर , रोशन लाल शर्मा , नरिंद्र भाटिया , अमरजीत कौर , मलिक सेठी , संतोष रानी , गौरव कुमार , पवन लालू , मोहिंद्र धवन , बलविंद्र कुमार गुप्ता आदि उपस्थित है !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com