
लुधियाना (संजय मिंका) आने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर हैबोवाल मंडल अध्यक्ष गौरव अरोड़ा की ओर से राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व लुधियाना , संगरूर और पटियाला के कलस्टर इंचार्ज हरजीत सिंह ग्रेवाल से वार्तालाप किया गया । इस मौके गौरव अरोड़ा ने राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत सिंह गरेवाल को लुधियाना , संगरूर और पटियाला का कलस्टर इंचार्ज बनाने पर हाई कमान का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनके मार्ग दर्शन में भाजपा तीनो सीटों पर बहुमत से जीत प्राप्त करेगी !हरजीत सिंह ग्रेवाल भाजपा के एक कर्मठ व मेहनती कार्यकर्ता है । हरजीत सिंह गरेवाल ने कहा कि भाजपा को लेकर आम जनता में काफी उत्साह है । पंजाब के लोग भी इस बार भाजपा को बहुमत से जिता कर मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना देखना चाहते हैं ।उन्होंने आगे कहा कि वो इस बार लुधियाना , संगरूर , पटियाला की सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालेंगे ।