Wednesday, March 12

समराला में 11 फरवरी होने जा रही कन्वेंशन को लेकर वर्करों में खुशी की लहर प्रचार सामाग्री जारी

लुधियाना(संजय मिंका)पंजाब के विधनसभा क्षेत्र समराला में कांग्रेस पार्टी के होने वाले विशाल कन्वेंशन जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं कांग्रेस के सीनियर नेता भी पहुंच रहे हैं। इस संबंध में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता दिल जान से कार्य कर रहे हैं ताकि 11 फरवरी की कांग्रेस की होने वाली कन्वेंशन को कामयाब किया जा सके। इस कन्वेंशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एवं उनकी बात सुनेंगे। ऑल इंडिया कांग्रेस द्वारा लुधियाना शहर में भी कांग्रेस हाईकमान को ओर से गौरी शंकर को कोऑर्डिनेटर लगाकर भेजा गया है जो सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ मिलकर कन्वेंशन को मजबूत व सफल बनाने के लिए बैठकें कर रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना एवं ओ.बी.सी.विभाग कांग्रेस लुधियाना के सिनियर वाइस चेयरमैन विनय वर्मा द्वारा कन्वेंशन के लिए तैयार करवाई गई प्रचार सामग्री को सिनियर नेताओं के साथ जारी किया गया। इस समय सामग्री को जारी करते हुए संजय तलवार कांग्रेस अध्यक्ष जिला लुधियाना एवं पूर्व विधायक, सुरिंदर डावर पूर्व विधायक, कन्वेंशन के संबंध में लुधियाना आए कोऑर्डिनेटर गौरी शंकर, ब्लाक अध्यक्ष विपन अरोड़ा व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com