- मां पार्वती की पालकी दिव्या चांदी के भगवान भोलेनाथ के रथ के आगे हजारों भक्तों के साथ चलेगी !
लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से संगम के महाकुम्भ और शिवरात्रि के शुभ अवसर पर दिव्य चाँदी के रथ पर विराजमान भगवान भोलेनाथ की 37 वी विशाल शोभा यात्रा 7 मार्च दिन वीरवार को प्राचीन शिव मंदिर गऊघाट से बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही है | इसी के उपलक्ष्य में मीटिंग का आयोजन शिवपुरी स्थित टूटीया वाला मंदिर एवं धर्मशाला में मंदिर के अध्यक्षता चेयरमैन अनिल बजाज और टूटीया वाला मंदिर कमेटी के प्रधान उमा दत्त शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ! इसमें भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए जगराओ पुल स्थित हनुमान मंदिर से पंडित बाबूराम भारद्वाज , प्रोमिला त्रिपाठी जी पधारे ! इस मीटिंग का शुभारंभ शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की महिला मंडली द्वारा भगवान भोलेनाथ के भजनों के गुणगान के साथ किया गया | जिसमें सरोज वर्मा , रोजी मक्कड़ , पिंकी सोहल , गायत्री अग्रवाल , मोनिका भल्ला , अंकुश गुप्ता , दविंदर तायल , माधव नागर , हरीश ग्रोवर , राजेश कौड़ा और द्वारा किया गया ! इसमें भजन गायिका सरोज वर्मा ने भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में और सजा दो घर को रोशन सा मेरे भोलेनाथ आये है और मेरी प्यारी सी लाडो बनेगी मोहनिया जिसमें आएंगे सज कर मेरे भोले बाबा ब्रह्मा विष्णु बजाएंगे बाजा गाकर सभी शिव भगतों को भाव विभोर कर दिया | मोनिका शर्मा ने भजन सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में गाकर सभी शिव भगतों को मन्त्र मुग्ध कर दिया | इस मौके माधव नागर ने भजन शिव कैलाश के वासी गोरी नाथ के वासी शंकर संकट हरता गाकर सारे वातावरण को शिव में बना दिया ! इसमें भाजपा से सुखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल , भाजपा के जिला प्रधान रजनीश धीमान उपस्थित हुए | इस मौके पंडित बाबूराम भारद्वाज और महंत शक्ति आनंद नाथ जी ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा पिछले 36 सालों से चेयरमैन सुनील मेहरा की अध्यक्षता में यह शोभा यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली जा रही हैं ! महाकाल जी की कृपा से हम हर कदम उठाते हैं ! हमारा अनुभव है कि जैसे अभी 21 जनवरी को भगवान रामचंद्र जी की शोभायात्रा निकाली थी वैसे ही भगवान भोलेनाथ की इस यात्रा में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना है इस बार हमारी ओर से इस भगवान भोलेनाथ की शोभायात्रा में डांडिया रास लीला की झांकी भी आकर्षण का केंद्र होगी ! यह हमारा विश्वास है कि भगवान भोलेनाथ भी हमारे साथ हैं ! इस मौके भाजपा के सुखविंदर पाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि भारत तिब्बत संघ यह एक संस्था है इस संघ ने तिब्बत की आजादी और भगवान भोलेनाथ पार्वती के स्थान के लिए बहुत संघर्ष किया है इस संघ में मेरा इंटरनेशनल डिवीजन का काम है हमारी 24 देशों में हमारी इकाएं तिब्बत भाईचारे के साथ मिलकर हमारे परिवारों के साथ गठित की गई है ! हमारे मन में जो जख्म और इच्छा भी थी ! हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अयोध्या में भगवान रामचंद्र जी का मंदिर बनवाया है मैं उसके लिए सभी आए हुए सदस्यों को बधाई देता हूं ! यह रामचंद्र जी का ही देश है इस देश को रामचंद्र जी ने ही चलाना है और भगवान भोलेनाथ ने हम सभी को अपना आशीर्वाद ही दिया है भविष्य में जो हम धर्म के कार्य कर रहे हैं उसमें भगवान हमारे अंग संग ही सहाय होता है मैं इस 37 वी विशाल शोभायात्रा को निकालने के लिए सभी को बधाई देता हूं ! हर बार इस शोभा यात्रा में भगवान भोलेनाथ हमारे युवाओं को आशीर्वाद देता है कि हमारे सभी परिवारों को तंदुरुस्ती और कारोबार में बाधा करता है ! तभी हमारे बच्चों को ऐसे संस्कार मिले होते हैं ऐसे ही वो सेवा के कार्यों में लगे रहे ! इस मौके भाजपा के प्रधान रजनीश धीमान ने कहा कि यह साल हमारे सभी के लिए बहुत ही खुशी दायक है भगवान श्री प्रभु राम जी का मंदिर बनाकर अयोध्या में तैयार हुआ है उसकी अपार कृपा हम सभी पर हुई है उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं इसी तरह हम सभी इस धर्म-कर्म के मार्ग पर चलते हुए अपने समाज को ऊपर उठाने के लिए अपना योगदान डालें ! इस मौके चेयरमैन सुनील मेहरा और प्रधान संजय गुप्ता ने कहा कि इस बार शोभा यात्रा में भगवान रामचंद्र जी का विशाल रथ शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा ! हनुमान बालाजी का रथ संतराम जिंदल जी की अध्यक्षता में निकाला जाएगा ! शिवरात्रि महोत्सव कमेटी द्वारा 37 वी विशाल शोभा यात्रा में माँ काली का दिव्य भव्य रथ भगवान भोलेनाथ के रथ के साथ निकाला जायेगा और इन्होंने इस मीटिंग में आए हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया ! इस अवसर पर चेयरमैन सुनील मेहरा , प्रधान संजय गुप्ता , महामंत्री प्रवीण शर्मा , अश्विनी महाजन , संजय थापर , साहिल खुराना , पवन शर्मा , महेश शर्मा , सतीश नागर , वित्त मंत्री सुरेंद्र अग्रवाल , संदीप थापर गोरा , राजीव टंडन , अमित गुप्ता , रामचंद्र अग्रवाल , रणधीर कुमार , रिशु बजाज , तरसेम अग्रवाल , योगेश कुमार , शिव कुमार , भीम सेन , बाल कृष्ण शर्मा , सोहन लाल शर्मा , हरेंद्र सिंह ठाकुर , गौरव ठाकुर , पारस कुमार , ध्रुव कुमार , महेश लखनपाल , वशिष्ठ कुमार काला , नरेंद्र भाटिया , सुरेंद्र वर्मा , रेवती रमण , नरेश गोगना , भगत राम , सुशील कुमार , राजेंद्र सिंह , गुगा राम , लशन मेहरा , बनी , निधि , ध्रुव , विशाल कुमार , राज कुमार शर्मा , विपिन कुमार , विजय कपूर , सुरेंद्र आडवाणी , मनु जैन , जीवन मेहरा , मुनीश कुमार , राकेश कुमार , चंद्रशेखर , पवन कुमार , विक्रम कुमार , गौरव कुमार , धर्मपाल , कपिल शर्मा , संजय कुमार , सी एम विज , राजेंद्र शर्मा , मनीष शर्मा , जतिन गोगना , अभिषेक गौतम , मनीष वालिया , कौशल वालिया , शाम लाल सूरी , राजीव अरोड़ा , सुरेंद्र शर्मा , नरेश शर्मा , सुरेश कुमार , हरीश कुमार , राज कुमार , इशांत शर्मा , अमित अरोड़ा , लविश भार्गव , रवि बाहरी , राजेश कुमार , गुलशन कुमार आदि उपस्थित थे |