Saturday, May 10

आर ए सी के प्रधान कमल कुमार की अध्यक्षता में इनवर्टर और ऐसी की ट्रेनिंग कैंप का किया गया आयोजन

लुधियाना (संजय मिंका) होटल वेजीटेरियन एक्सप्रेस में इनवर्टर और ऐसी की ट्रेनिंग कैंप का आयोजन आर ए सी के प्रधान कमल कुमार की अध्यक्षता में किया गया ! इस मौके प्रधान कमल कुमार ने मैकेनिकों को आई हुई नई तकनीक के बारे में बताया ! इस मौके मैकेनिकों में नई तकनीक की जानकारी को पाने में विशेष तरह का उत्साह पाया गया ! इस मौके कंपनी द्वारा मैकेनिकों को सर्टिफिकेट भी दिये गये ! इस कैंप में विशेष तौर पर लुधियाना रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह , जनरल सेक्टरी यशपाल सिंह और प्रेस सेक्टरी राजेश कुमार उपस्थित हुए ! इस मौके लुधियाना रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कैंप के बाद दो ओर कैंप भी लगाये जाएंगे ! जिसमें इनवर्टर फ्रिज और इनवर्टर वॉशिंग मशीन की नई तकनीक के बारे में भी जानकारी दी जाएगी ! इसमें मैकेनिकों को फ्री किट भी बांटी जायेगी ! इसमें दूसरे शहरों के मैकेनिक भी शामिल होंगे और उन्हें एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी ! इस कैंप की समाप्ति पर पुराने मैकेनिकों को सम्मानित भी किया गया !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com