
लुधियाना (संजय मिंका) होटल वेजीटेरियन एक्सप्रेस में इनवर्टर और ऐसी की ट्रेनिंग कैंप का आयोजन आर ए सी के प्रधान कमल कुमार की अध्यक्षता में किया गया ! इस मौके प्रधान कमल कुमार ने मैकेनिकों को आई हुई नई तकनीक के बारे में बताया ! इस मौके मैकेनिकों में नई तकनीक की जानकारी को पाने में विशेष तरह का उत्साह पाया गया ! इस मौके कंपनी द्वारा मैकेनिकों को सर्टिफिकेट भी दिये गये ! इस कैंप में विशेष तौर पर लुधियाना रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह , जनरल सेक्टरी यशपाल सिंह और प्रेस सेक्टरी राजेश कुमार उपस्थित हुए ! इस मौके लुधियाना रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर एसोसिएशन के प्रधान संतोख सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस कैंप के बाद दो ओर कैंप भी लगाये जाएंगे ! जिसमें इनवर्टर फ्रिज और इनवर्टर वॉशिंग मशीन की नई तकनीक के बारे में भी जानकारी दी जाएगी ! इसमें मैकेनिकों को फ्री किट भी बांटी जायेगी ! इसमें दूसरे शहरों के मैकेनिक भी शामिल होंगे और उन्हें एक्सपर्ट ट्रेनर के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी ! इस कैंप की समाप्ति पर पुराने मैकेनिकों को सम्मानित भी किया गया !