
- मंदिर में विशाल हरिनाम संकीर्तन और भंडारा आज
लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) लुधियाना के श्री सिद्ध पीठ श्री दंडी स्वामी मंदिर में सफला अकादशी के दिन पूज्य श्री सतगुरु देव जी संकीर्तन सम्राट पंडित जगदीश चन्द्र कोमल जी के गोलोक गमन पर उनकी पुण्य तिथि को वरदान दिवस के रूप में प. श्री राज कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता में मना रहे है।इस दो दिवसीय वरदान दिवस में खास तौर पर मुज्जफ़रनगर से श्री ब्रजेंद्र शास्त्री जी हरिनाम संकीर्तन करने के लिए पधारे।संकीर्तन की शुरुवात श्री सिद्ध पीठ परिकर द्वारा की गई।भजन:-“ऐसा क्या काम किया मैने तेरा जो मेरा हाथ तूने थाम लिया”,”मेरी जिंदगी बदल दी तूने क्या जरा सा मैने तेरा नाम लिया”,”दिले में ना जाने सतगुरु क्या रंग भर दिया है,छोड़ेंगे अब ना दर तेरा इकरार कर लिया है”,”करुणा मई राधे विषभानु की दुलारी”,” जय जय गुरुदेव”,” आदि भजनों से भाव विभोर कर दिया। प. राज कुमार शर्मा जी ने कहा कि श्री गुरुदेव जी ने श्री दण्डी स्वामी जी महाराज जी से सन् 1951 में श्री हरिनाम संकीर्तन तीन घंटे के लिये हर रविवार को उनके दरबार में हरिनाम संकीर्तन करने का समय माँगा था जो श्री महाराज जी ने खुश होकर प्रदान किया था।उनके आशीर्वाद से ही हरिनाम संकीर्तन तब से आजतक रविवार को चलता आ रहा हैं और इसी तरह चलता ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पूज्य कोमल जी पिता जी का आशिर्वाद सब पर बना हुआ है सब उनके दिखाए हुए मार्ग पर चल रहे है।सभी श्री महाराज जी के दरबार में सेवा कर रहे है और उनका कृपा प्राप्त कर रहे है।शर्मा जी ने बताया कि अकादशी 7 जनवरी को सुबह 8.30 से 10 बजे तक़ महामंत्र संकीर्तन जाप होगा।इसके बाद 10 बजे से 12.30 भी तक श्री सिद्ध पीठ परिकर द्वारा श्री महाराज जी के चरणों में अपनी हाजरी लगाई जायेगी। दोपहर 1 बजे आरती के उपरान्त सभी को बैठ कर प्रशाद भंडारा खिलाया जायेगा।