लुधियाना (संजय मिंका) सर्वानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी रजि और सभी इलाका निवासियों की ओर से 18 वा विशाल भगवती जागरण एवं भंडारा सेखेवाल रोड स्थित सर्वानंद कलोनी में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इस जागरण में महामाई के भजनों का गुणगान भजन गायक भाई मुकेश कुमार एंड पार्टी द्वारा किया गया | इस जागरण में मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , मंजीत सिंह ढिल्लों , डॉक्टर रेशम सलोह , दरेसी बाला जी मंदिर से चितकारा , अमित मदान ,कमल मदान , डिंपल मदान , बिल्ला मदान उपस्थित ! इस जागरण ने ज्योति प्रचंड की रस्म विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , अमित मदान , डिंपल मदान , अशोक , कमल मदान ने की | आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सर्वानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर अरुण विग , संजीव शर्मा , दिलबाग सिंह , कुलवीर चंद , मनोहर लाल , जंग बहादुर , अशोक कुमार , बलदेव राज , राणा प्रताप , सुरेश नैय्यर , अविनाश टंडन , रॉकी कुमार , योगराज , कपिल कुमार , राजन वितु , रणजीत सिंह , सरवन गाबा , शंकुल , हन्नी , पवन कुमार आदि उपस्थित थे !
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन