Friday, March 14

सर्वानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी रजि और सभी इलाका निवासियों द्वारा 18 वा विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया

लुधियाना (संजय मिंका) सर्वानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी रजि और सभी इलाका निवासियों की ओर से 18  वा विशाल भगवती जागरण एवं भंडारा सेखेवाल रोड स्थित सर्वानंद कलोनी में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इस जागरण में महामाई के भजनों का गुणगान भजन गायक भाई मुकेश कुमार एंड पार्टी द्वारा किया गया | इस जागरण में मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , मंजीत सिंह ढिल्लों , डॉक्टर रेशम सलोह , दरेसी बाला जी मंदिर से चितकारा , अमित मदान ,कमल मदान , डिंपल मदान , बिल्ला मदान उपस्थित  ! इस जागरण ने ज्योति प्रचंड की रस्म विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , अमित मदान , डिंपल मदान , अशोक , कमल मदान ने की | आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को सर्वानंद यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया गया ! इस अवसर पर अरुण विग , संजीव शर्मा , दिलबाग सिंह , कुलवीर चंद , मनोहर लाल , जंग बहादुर , अशोक कुमार , बलदेव राज , राणा प्रताप , सुरेश नैय्यर , अविनाश टंडन , रॉकी कुमार , योगराज , कपिल कुमार , राजन वितु , रणजीत सिंह , सरवन गाबा , शंकुल , हन्नी , पवन कुमार आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com