Thursday, March 13

लुधियाना में एस आर इवेंट की ओर से बंधन सरगी से सिंदूर प्री करवा इवेंट आयोजित

लुधियाना (संजय मिंका) लुधियाना में एस आर इवेंट की ओर से बंधन सरगी से सिंदूर प्री करवा इवेंट होटल महाराजा में आयोजित किया गया।इस इवेंट में शहर की प्रमुख लेडीज सजधज कर सोलह श्रृंगार के साथ ट्रेडिशनल लुक में तैयार होकर पहुंची।इस इवेंट का आयोजन साक्षी रहेजा और सृष्टि रहेजा द्वारा किया गया।इस इवेंट को मैनेज दीक्षा कलारा द्वारा किया गया।इस दौरान आए हुए सभी मेंबर्स ने डांस फ्लोर पर म्यूजिक बीट्स पर खूब डांस किया।इवेंट में फन गेम्स,तंबोला,लक्की ड्रा आदि एक्टिविटीज करवाई गई।इस इवेंट में चंडीगढ़ से आई आन्या सिंह ने एंकरिंग के माध्यम से कई गेम्स खिलाई।सभी ने फोटोशूट भी करवाया।सभी मेंबर्स को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए।इस मौके गेस्ट के रूप में गिन्नीज ब्राइडल स्टूडियो से पूजा तुल्ली,पूर्व पार्षद राशि अग्रवाल,सराभा लेडीज क्लब से शम्मी बिंद्रा,कमल ज्योति, पॉम वॉक से शीनम मलोहत्रा, डॉ गगन, महालक्ष्मी ज्वेलर्स से, आस एहसास एनजीओ से रुचि बावा,डांस कोरियोग्राफर बिंदिया सूद,कीर्ति ग्रोवर,प्रियंका सूद, डॉ.सीमा चोपड़ा,आशिमा सेठी,विपाशा,सोनिया जैन,दीपप्रीत,मोनिका जैन आदि ने शिरकत की।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com