लुधियाना (संजय मिंका) सिद्ध योगी सेवक संघ रजि की ओर से बस्ती जोधेवाल स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में आठवां विशाल भगवती जागरण एवं भंडारा सोनू बाबा की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से करवाया गया ! इस जागरण में मां की महिमा का गुणगान गौरव भारद्वाज यमुनानगर वाले , मास्टर संजू लुधियाना वाले , अमन जोगिया लुधियाना वाले ने किया और महंत करण बेदी द्वारा तारा रानी कथा की गयी ! जागरण में मुख्या मेहमान के तौर पर विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा , डॉक्टर रेशम सलोह , सुरेश चौधरी , भगत प्रवीण ठाकुर , भगत भूपिंदर , राज कुमार राजू , नितिन बत्रा , काला नवकार , राज कुमार मल्होत्रा , मास्टर कुलवंत , सुखजीत शर्मा , विनोद पूरी , ठाकुर सहारन , साहिल महाजन , जतिन शर्मा आदि उपस्थित हुए ! इस जागरण में आए हुए सभी मुख्या मेहमानो को सन्मानित भी किया गया ! इस अवसर पर मुख्य सेवादार सोनू बाबा , ओम प्रकाश , विनोद पुरी , ठाकुर सहारन , साहिल महाजन , राजकुमार राजू , जतिन शर्मा , अमन कुमार , सोनी बाबेआल , संजय पुरी , विपन कुमार , सुरजीत कुमार , बलजीत सिंह , मनजीत सिंह , प्रमोद कुमार , प्रिंसी मोजूद थे !
Previous Articleਚੰਦਰ ਮੁਖੀ ਸ਼ਰਮਾ ਦਾ ਫੀਬਾ ਅਪੀਲ ਕਮਿਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਮੁੜ ਤੋਂ ਨਾਮਾਂਕਣ