Friday, March 14

जादूगर सम्राट मोगैंबो यूपी में पायनियर अवार्ड-2023 से सम्मानित

लुधियाना (संजय मिंका) ऑल इंडिया मैजिक कला ट्रस्ट के द्वारा दो और तीन सितंबर को मुरादाबाद यूपी के मानसरोवर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय मैजिक वर्कशॉप एवं पायनियर अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष जादूगर जुगनू एवं संस्था के सचिव जादूगर प्रेम के तत्वाधान में कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश के अनेक राज्यों से आए हुए जादूगर बंधुओ ने अपनी अद्भुत जादू कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर डॉ भीमराव राय अंबेडकर पुलिस अकादमी के उप महानिरीक्षक श्री बाबूराम जी आईपीएस एवं श्री रस्तोगी जी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर जादूकला के क्षेत्र में अपनी अनूठी सेवाएं निभाने वाले देश के 5 जादूगरों को पायनियर अवार्ड-2023 से नवाजा गया। इस लड़ी में पंजाब की शान मशहूर जादूगर सम्राट मोगैंबो के साथ-साथ जादूगर वी सम्राट, जादूगर एस कुमार जयपुर, जादूगर कुलदीप कुमार दिल्ली और जादूगर असीश को पायनियर अवार्ड 2023 से सनमानित किया गया। ऑल इल्यूज़निस्ट एंड मैजिशियंस सोसायटी के चेयरमैन जादूगर सम्राट मोगैंबो का जादूकला में अहम योगदान है। समय समय पर इनकी संस्था द्वारा जादूकला को प्रोत्साहन देने के लिए जादू सम्मेलन करवाए जाते हैं। आगामी एक और दो अक्टूबर 2023 को गुरु नानक पब्लिक स्कूल सराभा नगर के ऑडिटोरियम हाल में दो दिवसीय राष्ट्रीय जादू सम्मेलन का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसने देश भर से करीब 250 जादूगर शामिल हो रहे हैं। इस दो दिवसीय मैजिक फेस्टिवल में देश के सुपरस्टार मैजिशियन शहर के लोगों को अपनी जादूकला से मंत्रमुग्ध करेंगे, वा शहरवासियों को तंत्र मंत्र के अंधविश्वास से बाहर निकलने का प्रयास भी करेंगे।।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com