Friday, May 9

पंजाबी विरसे को संभालकर रखें,बच्चो को विरसे की तरफ जोड़े:- बिंदिया मदान

लुधियाना (संजय मिंका) लुधियाना के जालंधर बाईपास स्तिथ रॉयल सिटी वेलफेयर एसोसिएशन की महिलाओ की ओर से तीज का त्यौहार धूमधाम के साथ होटल बेनसन ने मनाया गया।इस इवेंट का आयोजन गुरप्रीत कौर(रिंपी),पिंकी,नीतू,बलजीत और रुपिंदर की ओर से यह इवेंट आयोजित किया गया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाज सेविका बिंदिया मदान और मीनाक्षी दानव ने शिरकत की।इसी के साथ गेस्ट के रूप में मीनू,गोल्डी मक्कड़,मोनिका जैन,कनिका जैन,पम्मी एवम ममता लखनपाल रही।इसमें सभी महिलाएं पंजाबी विरासत को ध्यान के रखते हुए पंजाबी पहरावे में आए सभी ने पंजाबी कल्चर से जुड़े जैसे परॉदी, रानीहार,नथ टीका,पंजाबी जुती पहने नज़र आई।सभी ने पंजाबी गीतों पर बोलियां गिद्दा डालकर खूब डांस किया।बिंदिया मदान ने कहा कि हमे अपना पंजाबी कल्चर नही भूलना चाहिए।सारे त्यौहार मिलकर मनाने चाहिए।पंजाबी विरसे को याद करते हुए ऐसे त्योहारों का आयोजन समय समय पर करते रहना चाहिए,जिससे हम पंजाबी विरसे से जुड़े रहे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com