- पंजाब का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता -हिमांशु जिंदल
लुधियाना(संजय मिंका) – देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को विशेष तोहफा देते हुए भारत की आजादी के 75 साल बाद रेलवे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत अभियान शुरू किया जिसमें भारत के 508 रेलवे स्टेशन में से पंजाब राज्य के 22 एवं केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कुल 23 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शिलान्यास श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज किया।भारतीय जनता युवा मोर्चा भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु जिंदल एडवोकेट ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद किया जिन्होंने कोटकपूरा 23.7 करोड, सरहिंद 25.1 करोड, फिरोजपुर कैंट 27.6 करोड़, अबोहर 21.1 करोड़, फाजिल्का 19.5 करोड़, पठानकोट सिटी 21.3 करोड़, गुरदासपुर 16.5 करोड़,जालंधर कैंट 99 करोड़, फिलोर 24.4 करोड़,कपूरथला 26.6 करोड़, ढंंढारी कला 17.6 करोड़, मोहाली 23.2 करोड़,मानसा 26 करोड़, पटियाला 47.5 करोड़, धुरी 37.6 करोड़,संगरूर 25.5 करोड़, मलेरकोटला 22.9 करोड़, मुक्तसर 21.2 करोड़, नंगल डैम 23.3 करोड़, रूपनगर 24 करोड़, आनंदपुर साहब 24.2 करोड़,चंडीगढ़ 436 करोड़ और पंजाब के सबसे बड़े शहर और औद्योगिक नगरी लुधियाना के लिए 460 करोड़ देते हुए लगभग 1500 करोड रुपए पंजाब के रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण के लिए दिए हैं। हिमांशु जिंदल ने कहा इस योजना के अंतर्गत भारत के 1300 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से आज 508 रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण का शुभारंभ लगभग 25000 करोड रुपए की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। इस योजना के तहत स्टेशनों पर आधुनिक वेटिंग हॉल,शौचालय,मुफ्तवाई-फाई,स्वच्छता, लिफ्टें, एक्सीलेटर,उत्पादों के लिए क्योंसिक जैसी सुविधाएं का मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर और बेहतर यात्री सूचना प्रणाली,औद्योगिक मीटिंग के लिए स्थान, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, कार पार्किंग,भोजन पानी की उचित व्यवस्था,समुचित लाइटिंग, प्लेटफार्म शेल्टर, उन्नत सर्कुलेटिंग एरिया आदि कई सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।यह योजना समय की मांग थी आने वाले समय में आवश्यकतानुसार पंजाब के और रेलवे स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा जिससे पंजाब से आने-जाने वाले व्यापारियों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी और पंजाब के उद्योग एवं पंजाब में टूरिज्म बढ़ने की संभावनाओं को और बल मिलेगा और और बेहतर रोजगार के अवसर एवं व्यापार के अवसर पैदा होंगे,पंजाब वासियों को भी भारत की यात्रा करने में सुखद और आनंदमई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा मोदी सरकार हर समय बहुत से प्रोजेक्ट पंजाब को देती रही है जिसमें मुख्य रूप से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत करोड़ों रुपए हो या फ़िर बाढ़ से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए 218.40 करोड़ हो या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25000 शहरी लाभपात्रियों को अपना मकान देने के लक्ष्य से 101 करोड़ रूपये हो यह सब मोदी सरकार ने इसी वर्ष 2023 में पंजाब को दिए हैं। मोदी सरकार हमेशा पंजाब के हितों के लिए वचनबद्ध है।