- महंत दिनेश पूरी जी के आशीर्वाद और अशोक थापर जी की अध्यक्षता में हुआ भजन रिलीज
लुधियाना(संजय मिंका) “शंकर दा नजारा” नया भजन सावन के महीने मे धार्मिक गायक कुमार संजीव की आवाज में प्राचीन सगला शिवाला 3 अगस्त दोपहर 2 बजे महंत दिनेश पूरी जी के आशीर्वाद और अशोक थापर जी की अध्यक्षता में रिलीज किया गया जिसमें विशेष तौर पर दर्शन लाला बबेजा पहुंचे संजय थापर और उनकी पूरी टीम द्वारा भोले बाबा का श्रृंगार किया गया और धार्मिक गायक कुमार संजीव एंड पार्टी ने भोले नाथ का गुणगान किया पवन भंडारी आशु थापर रिकी कपूर विनय धीर बिल्लू धीर के के सूरी ने कहा ये भजन यू ट्यूब शोशल मीडिया पर आप देख सकते है आप सभी ज्यादा से ज्यादा शेर करे ताकि कुमार संजीव द्वारा गाए इस भजन धुन घर घर तक सुनाई दे आरती के बाद डावर परिवार ने प्रशाद बांटा 🙏