Friday, May 9

पूर्व विधायक संजय तलवाड ने हल्का पूर्वी के सरकारी स्कूल में 10वी और 12वी कक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रों को दिया ऐक्टिवा स्कूटर

लुधियाना (संजय मिंका) संजय तलवाड़ (पूर्व विधायक) अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) लुधियाना की तरफ से विधानसभा क्षेत्र पूर्वी के सरकारी स्कूलो में पढ़ने वाले और विधानसभा क्षेत्र पूर्वी में रहने वाले 12वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों में प्रथम आने वाले विद्यार्थीओ को हर साल एक नया एक्टिवा स्कूटर देने का जो वादा विधायक बनने के बाद किया गया था। जो पिछले वर्षो के दौरान पूरा भी किया जा रहा था।संजय तलवाड़ की तरफ से अपनी स्वर्गवासी माता कृष्णा तलवाड़ जी की बरसी और उनकी स्वर्गवासी पत्नी मीनू तलवाड़ जी के जन्मदिन के अवसर पर आज के दिन पर उनकी याद में पिछले दो वर्षों से विधानसभा क्षेत्र पूर्वी में से प्रथम आने वाले विद्यार्थीओ को हर साल नए एक्टिवा स्कूटर दिए जा रहे है।इनकी याद में इस साल भी संजय तलवाड़ की तरफ से किए गए इस वादे को पूरा करते हुए आज इन दोनों स्कूलों में अपने परिवारक मेंबरो कुंवर तलवाड़, मीत तलवाड़, कनव तलवाड़ के साथ पहुंच कर साल 2022-23 के आए परिणामों में से हल्का पूर्वी में से पहले नंबर पर आई सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल इंद्रपुरी, ताजपुर रोड की बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रिया बेटी अनूप कुमार (नंबर -500/466 (93.2%)) को और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सुभाष नगर, बस्ती जोधेवाल चौक के पास की दसवीं कक्षा की छात्रा सिमरनजीत कौर बेटी कश्मीर सिंह (नंबर 650/599 (92.01%)) को स्कूल के प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में नए एक्टिवा स्कूटर दिए गए। इस अवसर पर संजय तलवाड़ जी ने बताया कि मेरी स्वर्गीय माता कृष्णा तलवाड़ जी जो एक सरकारी शिक्षिका थीं उनकी और मेरी स्वर्गीय पत्नी मीन तलवाड़ का एक विचार था कि हमें सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए और जो बच्चा अच्छे अंकों के साथ प्रथम आता है उसे कुछ उपहार देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।यदि हम प्रथम आने वाले बच्चो का सम्मान करेंगे तो अन्य बच्चे भी उन बच्चो से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत करने का प्रयास करेंगे।इससे बच्चे पढ़ाई में अधिक ध्यान देगा। हर साल बच्चो द्वारा की गई मेहनत से सरकारी स्कूलो का रिजल्ट भी बेहतर होगा। मेरी माता और पत्नी के विचारो और सोच को आगे बढ़ाते हुए मैं और मेरा परिवार हर साल आज के दिन हल्का पूर्वी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले और हलका पूर्वी में रहने वाले बारहवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को दो नई एक्टिवा स्कूटर देते हैं और आगे भी हर साल देते रहेंगे।इस अवसर पर प्रिंसिपल जसविंदर सिंह, प्रिंसिपल तेज वरिंदर कौर, सुखदेव बावा, मोनू खिंडा, कुलदीप जंडा, हरजिंदर पाल लाली, नरेश उप्पल, सतीश मल्होत्रा, जगदीश लाल, हरजिंदर सिंह रहमी, प्रिस दोआबा, संजीव कुमार, सरबजीत कौर, पूनम रानी, रछपाल कौर, सिमी वर्मा, नीलम रानी, सिमरन रानी, गुरमीत कौर, मंजीत कौर, दविंदर सिंह, मनमीत कौर, सुरिंदर कौर, यशपाल सिंह, रशमिंदर पाल कौर, हरजीत कौर, मीनाक्षी रानी, अनिता रानी, मधु तिवारी, मनजिंदर कौर, पूजा शर्मा, मनशतप्रीत सिंह, हरिंदरजीत सिंह, ममता शर्मा, प्रवीण लता, मोहन कौर, सुमन संधू, मनोज पाठक, विप्पन सिंह, लक्की मक्कड़, सिंकदर सिंह, निपुण शर्मा, सुरजीत राम, भोला मेहता, परवीन सूद, कपिल कोचर, पीयूष मित्तल, बिट्टू पेंटर, कुलदीप सिंह, गुरमेल सिंह, हरभजन सिंह, अमृतसरिया जनागल, कमल वर्मा, राज पाल, जुगिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, जतिंदर महाजन, अमरजीत सिंह, सोरव शर्मा, बबू कुमार, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता और सागर उप्पल के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com