Tuesday, March 11

लुधियाना में तीन दिवसीय बास्केटबाल टूर्नामेंट की शुरुवात,अंडर 17 के लड़के लड़कियां ले रहे है भाग

लुधियाना (संजय मिंका)-लुधियाना के हैबोवाल स्तिथ ए बी सी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से तीन दिवसीय बास्केटबाल टूर्नामेंट का आयोजन नकुल शर्मा द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें अंडर 17 के लड़के व लड़कियां भाग ले रहे है।इसकी शुरुवात शुक्रवार को की गई।इसमें प्रथम मैच की शुरुवात आप लीडर और प्रसिद्ध समाज सेवक विपन शर्मा, ऋषि जैन,पंजाब बास्केटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी तेजा सिंह धालीवाल,बीजेपी लीडर पूर्व पार्षद राशि अग्रवाल,पूर्व पार्षद ऐनी सिक्का,नगमा कौशल, एकेडमी डायरेक्टर नकुल शर्मा एवम कोच शिवानी सभरवाल, डॉ स्वाति खुराना ने की।आज शुक्रवार को कुल 7 मैच 14 टीमों के बीच में हुए।इसमें टीमों में सेंट्रल ग्रीन,एसवीएम स्कूल,बाल भारती, एसीई , एसच बीआरएस, डीओपएस,वॉरियर अकादमी,एबीसी अकादमी, दोराहा अकादमी, डीएवी सुपर्ब, डीजीएसजी के बीच में मैचिस हुए।डायरेक्टर नकुल शर्मा ने सभी को सम्मानित किया।उन्होंने कहा इसका फाइनल मैच रविवार को होगा।जिसमे मुख्य गेस्ट आप विधायक गुरप्रीत गोगी के साथ डीसीपी पुलिस सुखपाल बराड़ अर्जुन अवॉर्ड शिरकत करेंगे। इस टूर्नामेंट में किसी भी तरह की कोई भी फीस नही ली गई और पंजाब भर से स्पोर्ट्स टीम इसमे भाग ले रही है।उन्होंने बताया कि विजेता खिलाडियों को मेडल ट्रॉफीज व सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया जाएगा।विपन शर्मा ने बच्चो का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि हर बच्चे में  कोई न कोई टैलेंट होता है।बस उसी एक सहित प्लेटफार्म की जरूरत है।हर माता पिता को अपने बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए।हमे अपने बच्चो का बेहतर  भविष्य बनाने के लिए उन्हें सोपर्ट्स जैसी गेम्स में आगे लेकर आना चाहीए क्योंकि यही बच्चे एक न एक दिन स्पोर्ट्स में अपने देश अपने राज्य और पेरेंट्स का नाम रोशन करेंगे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com