Friday, May 9

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में मनाया गया राहुल गांधी का 53वा जन्मदिन

लुधियाना (संजय मिंका ) जिला कांग्रेस कमेटी लुधियाना (शहरी) की तरफ से जिला अध्यक्ष संजय तलवाड़ (पूर्व विधायक) की अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का 53वां जन्मदिन टिब्बा रोड दफ्तर में केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर संजय तलवाड़ ने सभी कांग्रेस सदस्यों को बधाई देते हुए श्री राहुल गांधी के लंबे जीवन और स्वस्थ जीवन की कामना की।उनके जीवन के बारे में बताया कि उनका जन्म 19 जून 1970 को हुआ था।राहुल गांधी हमेशा ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं।राहुल जी एक सच्चे नेता हैं।जो सच्चाई, ईमानदारी और साहस के साथ चुनौतियों का सामना करता है।नफरत के बीच प्यार की बात, डर के बीच निर्भयता की बात, कठोर राजनीतिक शुद्धता के बीच मूल्य की बात, विपरीत धाराओं के बीच में आकर अपना स्टैंड लेना आसान नहीं है।लेकिन समझौते से ऊपर की यह राजनीति आपको राहुल गांधी बनाती है।उनके परिवार के बलिदानो के बारे में देश के सभी लोग जानते हैं। इसलिए उनके परिवार का मान सत्कार करते हैं। इस अवसर पर शाम सुंदर मल्होत्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शाहरी लुधियाना, हरजिंदर सिंह रहमी, मोनू खिंडा, हरजिंदर पाल लाली, राजेश कुमार राजा, बलविंदर कुमार, संजीव ससोदिया, प्रदीप शर्मा, दारा टाक, संजीव मलिक, विक्की शर्मा, राजिंदर शर्मा, गुरमीत सिंह रंगा, गुरविंदर सिंह रंधावा, अमरजीत सिंह, भोला यादव, अमरजीत जिता, जोगिंदर पॉल, जेम्स गिल, पीयूष मित्तल, हरबंस सिंह पनेसर, सनी पाहुजा, संदीप राणा, कनिया लाल, प्रताप सिंह, हरदीप सिंह, तिलक राज यादव, रामजी दास, शिभू चौहान, राजिंदर सगर, विनय वर्मा, प्रवीण सूद, मोहम्मद आशिक, निपुन शर्मा, सुरिंदर दत्त रिक्कू, कंवलजीत सिंह बोबी, कपिल मेहता, सागर उप्पल के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारि व कार्यकर्ता शामिल थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com