Friday, May 9

यूथ कांग्रेस ने योगेश हांडा के नेतृत्व में आंखो,कानों व मुंह पर काली पट्टियां बांध जताया बढ़ती डकैती, लूटपाट,हत्याओ की घटनाओं पर रोष

  • जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

लुधियाना (संजय मिंका)यूथ कांग्रेस ने आंखो,कानों व मुंह पर काली पट्टियां बांध कर पंजाब में बढ़ती डकैती, लूटपाट,हत्याओ की घटनाओं के विरोध में रोष व्यक्त किया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव योगेश हांडा की अध्यक्षता में भारत नगर चौंक में एकित्रत हुए यूथ कांग्रेसजनों ने मिनी सचिवालय तक रोष मार्च कर डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता हैप्पी लाली,कमल सिक्का,मनराज ठुकराल भी उपस्थित रहे। योगेश हांडा ने पंजाब में बढ़ती लूटपाट,हत्याओं व सतापक्ष के नेताओ की तरफ से किए प्राप्टियों पर किए जा रहे कब्जों की तरफ ध्यान आर्कषित करते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। जंगलराज कायम है। गैंगस्टर जेलों से नशा तस्करी व फिरौतियां वसूलने का नैटवर्क चला रहे हैं। इस सबसे बेखबर मुख्ममंत्री भगवंत मान पंजाब की कानून व्यवस्था की तरफ ध्यान देने की बजाए दिल्ली में केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार को बचाने में दिन रात एक कर रहें हैं। यूथ कांग्रेस की तरफ से आखों,कानों व मुंह पर काली पट्टियां बांधे कर किए रोष प्रर्दशन पर उन्होने कहा कि गूंगी,बहरी व अंधी पंजाब सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए कांग्रेसियो ने इस तरह रोष व्यक्त किया है। राज्य में जंगलराज पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष से ज्यादा के आप सरकार के शासनकाल में बदहाल कानून व्यवस्था के चलते दिनदहाड़े कत्ल, लूट, स्नैचिंग, गैगवार से खौफजदा महिला,व्यापारी व आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल व मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से दी गई चुनावी गारंटियो को पूरा न करने के आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि राज्य की हर महिला के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये देने की गारंटी का कहीं अता-पता नहीं है। मुफ्त बिजली की घोषणा तो कर दी गई मगर बिजली की सप्लाई कब होगी इसकी कोई खबर नहीं है। गर्मी के मौसम में अघोषित बिजली कटौती से जनता बेहाल हैै। सस्ती रेत के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नशा रोकने की दावे भी हवा हवाई साहित हो रहे है। युवा कांग्रेसी नेता हैप्पी लाली ने कहा कि युवा बेरोजगारों को दी गई रोजगार की गांरटी विधायक पुत्र को निगम में कानूनी सलाहकार की नौकरी देकर पूरी की जा रही है। यहीं बस नहीं सरकारी नौकरी करने वालों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा। सडक़ों पर संघर्षशील सरकारी कर्मचारियों व किसानो की बात सुनने की बजाए लाठियां बरसाई जा रहीं है। इस अवसर पर आकाश तिवारी,सन्नी चौधरी,चरणजोत सिंह,किंटू,पंकज भारती,रूपम डुनेजा,अरूण चंडालिया,अनमोल दत,रूबल सिंह,गौतम ठाकुर, शुभम वर्मा, हेमंत कुमार,आशीष कुमार,पंकज जगराल,बारू घई,रवि कपूर,सुधन शर्मा व सैकड़ों युवा कांग्रेसी भी उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com