लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब सरकार दूआरा जो जरूरतमंद लोगों को केंद्र सरकार की ओर से करोना काल से लेकर लगातार अब फ्री गेहूं भेजी जा रही हैं उस दोरान पंजाब सरकार ने जरूरतमंद लोगों के पेट पर लात मार कर पंजाब मे काफी राशन कार्ड काट दिये गुरदेव शर्मा देबी जी व मनोज चौहान ने प्रेस को बताया कि एक तरफ भारत के प्रधान सेवक श्री नरेंदर मोदी जी ने देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को शूरू किया ताकि देश के जो जरूरतमंद लोग है उनको यह फ्री गेहूं की सुविधा मिल सके ओर दूसरी तरफ पंजाब सरकार ने ईन जरूरतमंद लोगों के राशन कार्ड ही काट दिये ।गुरदेव शर्मा देबी जी व मनोज चौहान ने जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गये है वह गुरदेव शर्मा देबी जी के दफ्तर में पहुंचे ओर अपनी दास्तान सुनाई कि हमारे राशन कार्ड कट गये है आप हमारे दूआरा राशन कार्ड चाले करवाये ईस गुरदेव शर्मा देबी जी व मनोज चौहान ने उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही ईस सिल सिले में फूड सप्लाई ऑफिसर से मिलकर जिनके राशन कार्ड कट गये है उनको जल्द शूरू करवाये जाये।ईस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सं गुरपरीत सिंह राजू जी ।मंडल महामंत्री संजय खटक जी ।मंडल प्रभारी सुनील मेहफीक जी।अशवनी टंडन जी ।बंसीलाल सांखला जी ।गुरदीप चावला जी कुमरा जी ।ललित चौहान जी ।गोरवजीत गोरा जी।शेरी जी।व अन्य सदस्य मौजूद थे
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन