
पठानकोट (न्यूज वेव्स संजय मिंका ) कोड़ा ख़ानदान का सालाना जठेरा मेला नाज़ों चक गाँव पठानकोट में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।पुरे भारत वर्ष से सभी कोड़ा ख़ानदान वालो ने अपने परिवार के साथ जठेरो को माथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया.एक रात पहले जागरण कर माँ का आशीर्वाद लिया गया।इस मोके पर दिल्ली से कोड़ा परिवार से सुभाष कोड़ा,नरेश कोड़ा,अंकित कोड़ा,जम्मू से रिंकु कोड़ा,राजेश कोड़ा,रमेश कोड़ा ,ध्रुव कोड़ा,विनोद कोड़ा,दक्ष कोड़ा,दिवयम कोड़ा ने अपने परिवार सहित जठेरो पर माथा टेक आशीर्वाद लिया।