Wednesday, March 12

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आप सरकार का पुतला फूंक किया प्रदर्शन

लुधियाना (संजय मिंका )पंजाब में आप सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील कपूर (लक्की) की अध्यक्षता में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नीम वाला चौंक में पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील कपूर (लक्की) ने कहा कि जब से भगवत मान सरकार आई है तब से हर वर्ग का आदमी परेशान है। लक्की ने कहा कि ना तो लोगो की रजिस्ट्री हो रही है और ना ही लोगो को एनओसी मिल रही है। अब सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बड़ा कर जनता को और परेशान कर दिया है। सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण जनता का बहुत बुरा हाल है। युवा कांग्रेसी नेता रवि मल्होत्रा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के अलावा आप सरकार ने बिजली के दाम भी बड़ा दिए है। जिस कारण लोग बहुत परेशान है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सीएम भगवंत मान से मांग कि की उनको जनता की तरफ ध्यान देना चाहिए।इस मौके पर चंदर हंस अग्रवाल, साहिल मल्होत्रा, अनुज, हेमंत, अंकुर, मड़ई, बंटी, कालू, परमिंदर, काका, जय परकाश चौरसिया, बिट्टू, कामिल, दीप चहल, विशु, गुड्डू आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com