लुधियाना (संजय मिंका) शिवरात्रि महोत्सव कमेटी की ओर से गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर भगवान भोलेनाथ के दिव्य चांदी के रथ की महा आरती का आयोजन गौशाला स्थित शिव मंदिर गऊघाट में किया गया ! इस अवसर पर भगवान भोलेनाथ की महा आरती में हजारों शिव भक्तों ने भाग लेकर भोलेनाथ के जयकारों से शिव मंदिर गौघाट को गुंजायमान कर दिया ! शिव मंदिर गौ घाट में इस महाआरती के शुभ अवसर पर शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के चेयरमैन सुनील मेहरा और प्रधान संजय गुप्ता ने सभी लुधियाना वासियों और सभी भक्तों से अपील की है कि हर सोमवार भगवान भोलेनाथ की आरती शाम को 8 बजे 108 ज्योतों से महा आरती का आयोजन सैकड़ों नौजवानों के साथ शिव शंकर भोलेनाथ के जयकारों के साथ किया जाता है ! उन्होंने कहा कि सभी शिव भगत लुधियाना निवासी भगवान भोलेनाथ के दिव्य चांदी के रथ को जो शिवरात्रि के शुभ अवसर पर एक दिन लुधियाना के शहर निवासियों के लिए फेरी निकालकर प्रभु का आशीर्वाद लोगों को मिलता है ! हर सोमवार भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होकर सबकी झोलियां भरते हैं और सभी भक्तों को आशीर्वाद भी देते हैं ! हर सोमवार रात 8:00 बजे गौशाला स्थित शिव मंदिर गौघाट में आएं ! भोलेनाथ का आशीर्वाद और कृपा प्राप्त करें ! जो शिव भक्त आएंगे उनका जीवन मंगलमय होगा ! उनके जीवन के हर संकट दूर होंगे ! भोलेनाथ की आरती में भाग लेने वालों का जीवन धन्य धन्य हो जाएगा ! उन्होंने सभी शिव भक्तों से अपील की है कि शिव मंदिर गऊघाट जो धार्मिक और ऐतिहासिक स्थान है ! वहां पर आकर भोलेनाथ की कृपा करने वालों की जीवन नैया पार हो जाएगी ! इस अवसर पर अश्वनी खरबन्दा , अमित गुप्ता , श्यामलाल सुरी , सुशील जैन काला , राजकुमार मनु, गुलशन टंडन , आयुष अग्रवाल आदि उपस्थित थे !
Previous Articleਕਵੀ ਬਾਲਾ ਮੰਗੂਵਾਲੀਆ ਦੀਆਂ ਕਾਵਿ-ਪੁਸਤਕਾਂ ਲੋਕ-ਅਰਪਣ
Related Posts
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
दीवाने खाटू वाले सेवा समिति और खाटू धाम प्राचीन वैष्णो मंदिर कमेटी की ओर से किया गया 26 वी शाम खाटू वाले के नाम का आयोजन
-
श्री शिव शक्ति मंदिर में देवशयनी एकादशी के उपलक्षय में श्री खाटू श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का किया गया आयोजन