Friday, May 9

बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष में करवाई गई विशाल भजन संध्या !

लुधियाना ( संजय मिंका ) बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से बाबा खाटू श्याम जी की मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रधान नीरज यैकी की अध्यक्षता में विशाल भजन संध्या का आयोजन इस्लाम गंज स्थित जंज घर में किया गया ! इस भजन संध्या में बाबा खाटू श्याम जी के भजनों का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक कुमार गौरव एंड पार्टी और जयपुर से गौरी साक्षी एंड पार्टी ने आकर श्याम बाबा के भजनों का गुणगान किया ! इस मौके भजन गायक कुमार गौरव ने भजन हारे हारे हारे तुम हारे के सहारे और जयपुर से आए भजन गायक गोरी साक्षी ने सजा दो घर को फूलों सा मेरे बाबा श्याम आए हैं गाकर सभी भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया ! इस भजन संध्या का शुभारंभ क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बाबा खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना कर किया गया ! इस भजन संध्या में स्टेज एंकरिंग सुरेंद्र बाबा ने की ! इस भजन संध्या में मुख्य मेहमान के तौर पर हर हर महादेव शिवरात्रि महोत्सव कमेटी से अश्विनी बहल , आम आदमी पार्टी से लवतेश पराशर , श्री महावीर एवं धर्मशाला जंज घर कमेटी से जसवीर सिंह कालड़ा , श्याम सुंदर कक्कड़ , अशोक मग्गो , संजीव विक्की , विजय भोला , जगदीश सहगल , डॉक्टर जगदीश बिंद्रा , श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर कमेटी से हितेश जग्गी , रिचा जग्गी , रितु जोहर , आम आदमी पार्टी से दिनेश तूली , समाज सेवक नीरज सचदेवा , केके सूरी , संजय सूरी , हरमन सूरी , अजय सचदेवा , बिंदिया मदान , सुभाष गर्ग , कांग्रेसी नेता लक्की कपूर , जे के डाबर , भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संचालक विजय दानव , तरुण गोयल , भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल , श्री सिद्ध पीठ संकट मोचन बालाजी मंदिर जोशी नगर से अमन जैन , अनुज मदान पहुंचे ! इस मौके क्लब द्वारा आए हुए सभी मुख्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ! इस भजन संध्या की समाप्ति पर क्लब के सभी सदस्य द्वारा बाबा खाटू श्याम जी की आरती की गई ! क्लब की ओर से आए हुए सभी भक्तों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर क्लब के नीरज यैकी , सचिन कुमार , जॉनी महेंद्रु , अमित थापर , राजा चौहान , गौरव कुमार , पारस कुमार , अभिमन्यु कुमार , हर्षित कुमार , रमन कुमार , राजू कुमार , निशांत कुमार , विशाल कुमार , चीनू , साहिल , पारस आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com