Friday, May 9

राजीव गांधी की पुण्यतिथि शाम सुन्दर मल्होत्रा ,विपन अरोड़ा की अध्यक्षता में कांग्रेसी नेता रिंकू दत्त के कार्यालय में की गई आयोजित

  • राजीव गांधी ने महिलाओं को समान रूप से चुनाव लड़ने का अधिकार दिया: मल्होत्रा, अरोड़ा

लुधियाना (संजय मिका ) स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि गुलचमन गली में उपप्रधान ज़िला कांग्रेस रिंकु दत्त जी के कार्यालय में मनाई गई । जिसमे विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस प्रधान विपन अरोड़ा व शाम सुंदर मल्होत्रा सीनियर उपप्रधान शामिल हुए ।विपन अरोड़ा ने राजीव गांधी को याद करते हुए कहा की आज जो हम कंप्यूटर से सभी काम करने आसान हो गये वो स्वर्गीय राजीव गांधी जी की देन गई शाम सुंदर मल्होत्रा जी ने कहा राजीव गांधी जी ने अपना प्रधानमंत्री का कार्यकाल बखूबी निभाया और महिलाओं को सामान रूप से चुनाव लड़ने का अधिकार दिया तथा दूरसंचार नीति में क्रांति लाकर घर घर टेलीफोन लगाये । इस अवसर पर जुगल किशोर तलवाड़,पवन मल्होत्रा ,रिकी दत्त,लकी कपूर,बालविंदर दत्त, दिवयमकुमार,सोनिया,आँचल,समृद्धि,रजनी,मनु,ऋचा,सुनयना , मीना व अन्य उपस्थित रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com