Friday, May 9

लुधियाना के गोल्डस्ट टाउनशिप में प्रमुख ब्लॉगर्स एवम इनफ्लूएंर्स ने की शिरकत

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल) लुधियाना के गुरुद्वारा आलमगीर साहिब के पास मलेरकोटला रोड पर गोल्डस्ट टाउनशिप पर एक इवेंट का आयोजन किया गया।जिसमे शहर के प्रमुख ब्लॉगर्स एवम इनफ्लूएंर्स ने शिरकत की।इसमें लाइव म्यूजिक के साथ साथ सभी ने फन गेम्स,फूड के साथ कई तरह की एक्टिविटीज का भी मज़ा लिया। मीट दौरान ब्लॉगर्स एवम इनफ्लूएंर्स ने नए नए ट्रेंड्स के बारे में डिस्कशन करते हुए एक दूसरे के साथ आइडिया शेयर किए।एम डी प्रेम सिंह सोखी एवम डायरेक्टर राजबीर सिंह सोखी ने सभी का वेलकम करते हुए कहा कि हम खास तौर पर लुधियानवीयो के लिए कुछ खास ओर नए तरह के ब्रांड्स लेकर आए है।जैसे बरिस्ता, पुम्मा,जाकी,एरो, यूएस पोलो,श्री,मोंटी कार्लो जैसे कई ब्रांड देखने को मिलेंगे।उन्होंने कहा यहां के रहने वाले लोगो के साथ ही शहर से आने वाले लोगो के लिए भी आउटिंग का सुनहरा अवसर होगा। यहां लोग एक जगह ही खरीदारी के साथ मनोरंजन और खाने पीने का भी बेहतर आनंद ले पाएंगे।अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com