Saturday, May 10

जिला कांग्रेस कमेटी शहरी द्वारा ब्लॉक प्रधान,पार्षदों, वार्ड इंचार्ज के साथ जिला प्रधान संजय तलवाड़ की अध्यक्षता में किया गया मीटिंग का आयोजन

  • सांसद रवनीत बिट्टू जरूरतमंद विकलांग नागरिको को कृत्रिम अंग,ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर , कान की मशीन फ्री देने के लिए 23-05-23 से लेकर 31-05-23 तक रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाए जाएगे

लुधियाना ( संजय मिंका ) जिला कांग्रेस कमेटी शहरी लुधियाना के अध्यक्ष संजय तलवाड़ (पूर्व विधायक) की तरफ से अपने मुख्यालय टिब्बा रोड पर लुधियाना शहरी के ब्लॉक प्रधानो, हल्का पूर्वी के पार्षदों और वार्ड प्रभारीओ के साथ बैठक की गई. इस बैठक की जानकारी देते हुए संजय तलवाड़ ने कहा कि लुधियाना के विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक-23/ 05/2023 से लेकर दिनांक-31/05/2023 तक मेंबर पार्लिमेंट रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा जरूरतमंद विकलांग नागरिकों को मुफ्त कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान मशीन, बैसाखी आदि फ्री देने के लिए रजिस्ट्रेशन कैप लगाए जा रहे है।इस संबंध में लुधियाना शहर के लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए लुधियाना शहरी के ब्लॉक अध्यक्षो, पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्षदो एवं वार्ड प्रभारीओ की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि जरूरतमंद विकलांग नागरिकों को कैप पर लाकर पंजीकरण कराया जा सके.हलका पूर्वी में यह नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कैप दिनांक-31/05/2023 एमसन रिजॉर्ट सेक्टर-39 (ग्लाडा कम्युनिटी सेंटर मोती नगर) एवरेस्ट स्कूल के साथ, वर्धमान रोड के सामने, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में लगाया जा रहा है। इस बैठक में शाम सुंदर मल्होत्रां वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी शहरी लुधियाना, सुनील कुमार शुक्ला, नरेश शर्मा, प्रिस दोआबा, रोहित चोपड़ा, सरबजीत सिंह सरहाली, हरजिंदर सिंह रहमी, सुखदेव बावा, जगदीश लाल, मोनू खिंडा, हैप्पी रंधावा, हरजिंदर पाल लाली, नरेश उप्पल, सरबजीत सिंह, सतीश मल्होत्रा, विनीत भाटिया, दीपक उप्पल, गोरव भट्टी, तनिष आहूजा , मनोज पाठक, लकी मक्कड़, चेतन जुनेजा, यूसुफ मसीह, यशपाल, विशाल कुमार, विपन सिंह, राज कुमार राजू, सोमनाथ वर्मा, परमजीत सिंह, कपिल कोचर, अमित मोनू सैनी, कंवलजीत सिंह बॉबी, कपिल मेहता, रिंकू दत्त, राजन टंडन, सागर उप्पल के इलावा कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com