- अगर व्यापार मजबूत होगा तो रोजगार के अवसर भी बढेगे:हरकेश मित्तल
लुधियाना: न्यूज वेव्स (संजय मिंका ) लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष हरकेश मित्तल की ओर से फिरोजपुर रोड स्थित केजी होटल में एक समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में व्यवसाय को मजबूत करने हेतु एक सेमिनार भी करवाया गया।जिसमे बिजनेस कोच रितेश पांडे, इंद्रानील मुखर्जी,अभिमन्यु यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यवसाय को मजबूत कैसे बनाए।इस पर आपने विचार प्रस्तुत किए। मीटिंग में विशेष रूप से फिक्को से गुरमीत कुलार, व मनीष जिंदल ने भाग लिया।गुरमीत कुलार ने कहा कि लुधियाना कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन यहां व्यापारियों की व्यापार में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रयत्नशील है वही उनके द्वारा समाज हित के लिए किए जा रहे कार्य भी सराहनीय है। हरकेश मित्तल ने कहा कि अगर आज व्यापार मजबूत होगा तो रोजगार के अवसर भी बढेगे।और देश तरक्की की राह की ओर अग्रसर होगा।हरकेश मित्तल ने आपने साथियों सहित आए हुए गणमान्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अमित गोयल,राजीव मित्तल,विशु मित्तल,,रजत जलोटा,समीर डालमिया,विकास मल्होत्रा,दीपक अग्रवाल,मनोज तायल,पवन गर्ग,अनिल चांदना,राजिंद्र सिंह डिंपी आदि मौजूद रहे।