Friday, May 9

ग्यासपुरा गैस लीक मामले की हाई कोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाई जाए जांच- पवन दीवान

लुधियाना (न्यूज वेव्स संजय मिंका ): वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पवन दीवान ने लुधियाना के ग्यासपुरा क्षेत्र में गैस लीक होने के चलते 11 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए, मामले की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाए जाने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में पवन दीवान ने कहा कि इस वक्त हादसे के कारणों की गहराई तक जाना आवश्यक है और इसके लिए हाईकोर्ट के मौजूदा या फिर रिटायर जज की निगरानी में समयबद्ध जांच करवाई जानी चाहिए। दीवान ने कहा कि घटना के लिए नगर निगम और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए, जो सीवेज सिस्टम को चलाने और उसकी निरंतर जांच करने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके लिए आवश्यक है कि समयबद्ध तरीके से हाई कोर्ट के मौजूदा या रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच हो और जो कोई भी गुनाहगार पाया जाता है, उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com