Friday, May 9

संस्कार भारती द्वारा आपनी सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय:हरकेश मित्तल

लुधियाना (संजय मिंका) संस्कार भारती लुधियाना इकाई की ओर से एक समारोह का आयोजन डॉ.बबीता जैन की अध्यक्षता में माधव सदन फिरोजपुर रोड पर किया गया।समारोह में प्रदीप शर्मा द्वारा छुपने से पहले नाटक के मंचन द्वारा समाज की रूप रेखा प्रस्तुत की गई। समारोह में विशेष रूप से समाज सेवक हरकेश मित्तल,नीरू मित्तल,दीपक,राकेश जैन ने भाग लेकर दीप प्रज्ज्वलित की रस्म अदा की।इस अवसर पर कपिल शर्मा द्वारा शारदा वंदना,अखिल भारतीय साहित्य विद्या समिति की डॉ.बबीता जैन, स.जसप्रीत मोहन सिंह की ओर से चित्रकला प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई।इस मौके समाज सेवक हरकेश मित्तल ने कहा कि संस्कार भारती द्वारा आपनी सनातन संस्कृति के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय है।आज समाज को ऐसे आयोजनों की अति आवश्यकता है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com