लुधियाना (संजय मिंका) सरदार नगर स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर के 24 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पंडित सूरज पाठक व पंडित गगन पाठक की अध्यक्षता में पूर्ण विधि विधान व मन्त्रोच्चारण करकर समस्त जगत के कल्याण की कामना की । इस दौरान पंडित सूरज पाठक ने बताया कि केवल एक बार इस दरबार में आने से सभी भक्तों की सभी मनोकामनायें पूर्ण हो जाती है ! इस समारोह में राजनीतिक , सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए ! सभी आए हुए मुख्य मेहमानों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया ! इस भजन संध्या में ठाकुर जी के भजनों का गुणगान गुरु कृपा संकीर्तन मंडल द्वारा किया गया ! इसमें गुरु कृपा संकीर्तन मंडल के चरणजीत ढींगरा ने भजन राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे , किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए और पंडित सूरज पाठक ने भजन गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो आदि भजनों के द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल कर दिया । भजन संध्या की समाप्ति पर ठाकुर जी की आरती की गई और आए हुए सभी भक्तों के लिए लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया ! इस अवसर पर प्रधान राजिंदर मल्होत्रा , संचित मल्होत्रा , सोमनाथ सिक्का , कैशियर बलदेव राणा , पुरषोत्तम ककड़ , जै कुमार शर्मा , योगेश कपूर , मनोज मेहरा , पवन अरोडा , नरेश सोनी , विनय अरोड़ा , सोनी कुमार , प्रमोद थम्मन , पंकज अरोड़ा , राजू मल्होत्रा , विमल सैनी , राजिंदर नारंग , हरीश तनेजा , आर्चित कपूर , विपन राणा , कश्मीरा सिंह , बिल्लू डंग , कमल किशोर , आनंद प्रकाश , रमेश मेहरा , बब्बू सिंगला , नवीन अरोडा , विशाल शर्मा आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।
Previous Articleਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸੁਰਭੀ ਮਲਿਕ ਵਲੋਂ ਸੁਕੈਸ਼ ਸੀਜਨ ਦਾ ਆਗਾਜ਼