Friday, July 11

जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से डॉ भीम राय अंबेडकर जी का 132वां जन्म दिवस शाम सुन्दर मल्होत्रा के नेतृत्व में मनाया गया

लुधियाना ( संजय मिंका )भारत रत्न बावा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी का 132वां जन्म दिवस आज जिला कांग्रेस कमेटी (शहरी) लुधियाना द्वारा शाम सुंदर मल्होत्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में मुख्य कार्यालय टिब्बा रोड में मनाया गया।इस अवसर पर भारत रत्न बावा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते हुए उन्हें नमन किया गया। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शाम सुंदर मल्होत्रा ने कहा कि बावा साहिब जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित कर दिया।बावा साहिब का जन्मदिन न केवल भारत में मनाया जाता है इस दिन को भारत के बाहर भी दूसरे देशो में बड़े प्यार और उत्साह के साथ मनाया जाता है।बावा साहिब ने अपना पूरा जीवन गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया।उन्होंने दलितों के साथ हो रहे समाज में सामाजिक भेद-भाव को दूर करने के लिए एक आंदोलन शुरू किया था।बावा साहिब एक अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और श्रेष्ठ समाज सेवी थे। उनको भारत के संविधान निर्माताओ में से एक और सविधान के पिता कहलाने का मान प्राप्त हुआ था।उन्होंने किसानों के अधिकारों का समर्थन करते हुए भेदभाव को मिटाने, आम नागरिक की रक्षा करने और संविधान लिखने के लिए अपना सारा जीवन समर्पित कर दिया था।लेकिन वर्तमान सरकारे देश को भेदभाव की ओर वापस ले जा रही है और लोगों को जाति के आधार पर और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही है।लेकिन भारत की जनता बावा साहब की सोच की रक्षा करते हुए जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली देश विरोधी ताकतों द्वारा की जा रही कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी।इस जन्म दिवस पर कोमल खन्ना, जरनैल सिंह शिमलापुरी, सुखदेव बावा, मोनू खिंडा, हरजिंदर पाल लाली, सतीश मल्होत्रा, सरबजीत सत्ता, विपन अरोड़ा, सुनील कुमार शुक्ला, नरेश शर्मा, प्रिंस कुमार दोआबा, हरजिंदर सिंह रहमी, दारा टांक, बनू बहल, चेतन जुनेजा, कुलजीत सिंह हैप्पी, प्रदीप तापियाल, तनिश आहूजा, डॉ. यूसुफ मसीह, हरीश भनोट, आशीष विज, राजिंदर सागर, राजेश उप्पल, कपिल कोचर, भोला यादव, रोहित कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, गोल्डी कटारिया, जयप्रकाश वर्मा, नमित दीवान, राकेश अग्रवाल, राजेश राजा, संजीव मलिक, बलविंदर राजस्थानी, सनी पाहुजा, विनय वर्मा, निपुन शर्मा, शिव प्रकाश यादव, रंजीत सिंह, अमन मोंगा, तिलक राज यादव, हरबंस सिंह पनेसर, सागर कुमार, किशोर घई, बॉबी बैंस, धनु सिंह, गुरमीत सिंह, योगेश कुमार, आकाश टांक, गोरा दुगरी, गुरप्रीत सिंह, राज कुमार, अखिलेश कुमार, अजय शर्मा, कपिल मेहता, सागर उप्पल के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुष्प भेंट किए।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com