
- शीघ्र मिलेगा पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल पुलिस कमिश्नर से
लुधियाना (संजय मिंका ) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के स्टेट जनरल सेक्टरी सुनील मेहरा ने माता रानी चौक हेड ऑफिस में प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर चोरी की वारदातों के साथ शहर में एक दहशत का माहौल बन गया है ! लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का एक शिष्टमंडल शहर में चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस कमिश्नर को मिलेगा ! आज लुधियाना के सलेम टावरी थाना दाना मंडी में वरिंदर जिंदल सोनू जी की फैक्ट्री के आगे उनके मोटर साइकिल को दिन दहाड़े चोर चोरी कर कर ले गए ! आज थाना सलेम टाबरी को इसकी एफ आई आर दर्ज करा दी गई है ! ऐसीपी मनिंदर बेदी जी को भी इस सम्बन्ध में एक शिष्टमंडल ने मिलकर डिमांड की है कि इन वारदातों पर नकेल पाई जाये ! पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सेक्टरी विरेंद्र जिंदल सोनू जी का तत्काल मोटर साइकिल ढूंढ कर दिया जाए !