Friday, May 9

अंतरराष्ट्रीय सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अर्बन स्टेट फोकल प्वाइंट में भाई नरेंद्र सिंह ऑपरेशन थिएटर का किया उद्घाटन

लुधियाना (संजय मिंका ) अंतरराष्ट्रीय सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस पी सिंह ओबेरॉय ने आज गुरु हरिकृष्ण साहिब चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट , अर्बन स्टेट , फोकल प्वाइंट , लुधियाना में भाई नरेंद्र सिंह ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया । इस मौके पर लुधियाना के पुलिस कमिश्नर डाॅ. मनदीप सिंह सिद्धू , पंजाबी लेखक सुरजीत पातर , स. जसवंत सिंह छापा तथा स. इकबाल सिंह गिल की उपस्थिति में अस्पताल को एक अल्ट्रासाउंड मशीन दान की गई । इस मौके पर पुलिस कमिश्नर ने जहां ओबेरॉय साहब को जन्मदिन की बधाई दी वहीं उन्होंने केक भी काटा और उनका मुंह मीठा किया । उनके सम्मुख सम्बोधित करते हुए कहा एक कवि ने बहुत अच्छा लिखा है कि विश्व में कुछ ऐसे ऐतिहासिक क्षण आते हैं जिनमें मनुष्य के गर्भ से जन्म लेकर एक नया इतिहास रचा जाता है । आज न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में मानवता की सेवा के लिए एस पी सिंह ओबेरॉय के प्रयासों के उदाहरण दिए गए हैं । आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोविड के समय में भी उन्होंने लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया और विदेशों में फंसे पंजाब के लोगों को घर वापस लाया ! उन्होंने समय-समय पर धर्मार्थ अस्पतालों को महंगी मशीनें देकर मानवता की सेवा में एक नई मिसाल पेश की है , जो आज कहीं देखने को नहीं मिलती । इस मौके पर एसपी सिंह ओबेरॉय ने सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे भी पंजाब को नशे के चंगुल से छुड़ाने में अपना पूरा सहयोग देंगे । इस मौके पर पद्मश्री सुरजीत पातर जी ने ओबेरॉय साहब को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा , ईश्वर आपको लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन प्रदान करें ताकि आपके सहयोग से हम पंजाब को महाराजा रणजीत सिंह के समय की ऊंचाइयों पर वापस ला सकें । इस मौके पर अस्पताल के चेयरमैन किरपाल सिंह , इकबाल सिंह गिल , अध्यक्ष गुरदेव सिंह , परमजीत सिंह महराज , जसवंत सिंह चप्पा , जसबीर सिंह ( एसीपी ) अमनदीप सिंह बराड़ , अश्विनी छाबड़ा ( एसएचओ ) , गुरप्रीत कौर ( समन्वयक ) , सुखविंदर कौर , मनजीत कौर , दर्शन सिंह , वीरेंद्र सिंह , डॉ. इंद्रजीत सिंह ( कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल ) , शरणपाल मक्कड़ ( अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड ) विशेष रूप से उपस्थित थे ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com