Saturday, May 10

बाबा बर्फानी यूथ क्लब की ओर से लगाया गया फ्री कॉपीयों का लंगर ! जरूरतमंद बच्चों के लिए बांटी गई कॉपिया !

लुधियाना (रिशव) बाबा बर्फानी यूथ क्लब के नीरज येकी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर जरूरतमंद बच्चों के लिए फ्री कॉर्पियो का कैंप हेड ऑफिस नीम वाला चौक में लगाया ! इस कैंप के उपलक्ष्य में शहर के सभी राजनीतिक सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लोग पधारे ! इस कैंप में स्टेज एंकरिंग सुरेंद्र बाबा ने की ! इस कैंप में मुख्य मेहमान के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के कैशियर गुरुदेव शर्मा देवी , भारतीय जनता पार्टी यूथ के प्रधान रवि बत्रा , जनरल सेक्टरी साहिल दुग्गल , नमन बांसल , अमृत सिंह चौहान , अशोक चौहान , अनु सिंह , हितेश गुप्ता , सरकारी कन्या हाई स्कूल से मैडम शवाली , सरकारी प्राइमरी स्कूल 7 ए खाता शेरजंग से मैडम मनप्रीत कौर , रजिंदर सिंह लवली , भजन गायक कुमार गौरव , करनैल सिंह , विकास छाबड़ा मेहंदी , समाज सेवक मिक्की आहूजा , सनातन धर्म सेवा परिवार से हितेश जग्गी , सुशील गर्ग , कशिश रतड़ा , श्री रिद्धि सिद्धि विनायक मंदिर से अनिल शर्मा , समाज सेवक तरुण गोयल , सतीश कौशल , इश मक्कड़ , पंडित विजय भारद्वाज , राजा का दरबार के प्रधान राकेश बजाज , टी सीरीज भजन गायक ब्रिज की महक , युवा नेता सुशील कपूर लक्की , गौरव कनौजिया आदि उपस्थित हुए ! इस मौके गुरुदेव शर्मा देवी ने कहा कि यह जो सेवा का कार्य कर रहे हैं बहुत ही पुण्य का काम है ! इस समय युवाओं को नशे से त्याग कर ऐसे महान कार्य से जोड़ना बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है ! इस अवसर पर बाबा बर्फानी यूथ क्लब के नीरज जैकी , जॉनी महेंद्रु , सचिन लूथरा , राजा चौहान , गौरव कुमार , जेके डावर , चीनू कुमार आदि उपस्थित थे !

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com