Friday, May 9

नेता अपने नेतागिरी को चमकाने के लिए शहीदों को ही याद करते हैं- गोशा

  • जगराओं पुल पर शहीदों की प्रतिमा की सफाई की गई

लुधियाना ( संजय मिंका) भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गुरदीप सिंह गोशा ने अपने साथियों के साथ जगराओं पुल पर लगे शहीदों भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी की प्रतिमाओं की सफाई की।इस अवसर पर बोलते हुए गुरदीप सिंह गोशा ने कहा कि अधिकांश नेता शहीदों को उनकी जयंती पर ही याद करते हैं और शहादत दिवस के मौके पर फूल, मालाए और सिरोपे चढ़ाकर ही वे अपने आप को बड़ा बनाने की प्यार दिखाने की कोशिश अपनी नेतागिरी के लिए करते हैं, अक्सर पीली पगड़ी पहने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आते हैं,पर वे भूल जाते हैं, और बाद में उनको याद भी करना है कभी भी सेवा संभाल, सफाई को और उनके विचारों का ख्याल नहीं रखते हैं। इसकी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार और प्रशासन की बनती है लेकिन उन्हें क्या फर्क पड़ता है? फूलों सड़ने की वजह से कीड़े भी पड़े थे, जिन्हें हम कभी-कभी श्राद्ध के लिए चढ़ाते हैं। सरकार और प्रशासन को पता होना चाहिए कि वक्त रहते वे इसका ख्याल रखना चाहिए, लेकिन सरकार को पता नहीं दिखता लेकिन आज यहां के दृश्य को देखकर दुख हुआ और मैं सरकार और प्रशासन अनुरोध करता हूं और भविष्य में ऐसा मंजर ना देखने को मिले ।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com