Wednesday, September 17

लुधियाना हल्का नॉर्थ के तमाम कांग्रेसी लीडर व वर्कर 3 अप्रैल को बड़े स्तर पर रोष मार्च में लेंगे हिस्सा:राकेश पांडे

  • हल्का नॉर्थ दो के ब्लाक प्रधान अशोक पोपली की अध्यक्षता में हुई बैठक

लुधियाना ( संजय मिंका)- लुधियाना के हल्का नॉर्थ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हल्का नॉर्थ के अध्यक्ष अशोक पोपली की अध्यक्षता में तमाम कांग्रेसी वर्करों के साथ बैठक की,जिसमें पूर्व मंत्री एवम पूर्व विधायक राकेश पांडे,जिला अध्यक्ष संजय तलवाड़,पूर्व पार्षद मनी ग्रेवाल समेत तमाम कांग्रेसी वर्कर मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवम पूर्व विधायक राकेश पांडे ने कहा कि 3 अप्रैल को निकाले जाने वाले रोष मार्च की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया और कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ यह रोष मार्च किया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई।जिसको लेकर समूह कांग्रेसी वर्करों में भारी रोष है। देशभर सहित शहर में निकाले जाने वाले रोष मार्च निकालते हुए मोदी सरकार का जलूस काली पट्टीया लगाकर निकाला जाएगा।उन्होंने कहा कि इस बाबत वर्करों की ड्यूटी लगाई गई हैं, ताकि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज को बुलंद किया जा सके।मीटिंग में पूर्व पार्षद गुरप्रीत गोपी,पूर्व पार्षद कृष्ण खरबंदा,बन्नू बेहल,दीपक हंस,अमरजीत जीता,आनंद शंकर नंदी,निखिल खोसला, लक्की कपूर,रमेश कौशल,निखिल राणा,रमन मलोहत्रा,साहिल,बलदेव राजस्थानी,हिमांशु आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com