Wednesday, March 12

शिवसेना हिन्दुस्तान का 20वा स्थापना दिवस पंडित भोला जी की अध्यक्षता में हवन यज्ञ करके संतोषी माता मंदिर में मनाया

लुधियाना(संजय मिंका )शिव सेना हिंदुस्तान का 20 वा स्थापना दिवस आज संतोषी माता मंदिर, चंदननगर सिविल लाइन में विद्वान पंडित भोला जी द्वारा हवन यज्ञ कर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी पंजाब एवं राजस्थान कृष्ण शर्मा, संजीव देम कार्यकारी पंजाब अध्यक्ष, देवेंद्र भगरिया जिलाध्यक्ष, बॉबी मित्तल पंजाब अध्यक्ष उद्योग सेना, मणि शेरा उपाध्यक्ष पंजाब, नरेंद्र भारद्वाज राष्ट्रीय चेयरमैन हिंदुस्तान मजदूर सेना, ने पंडित जी द्वारा करवाए गए हवन यज्ञ में बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पूजा करवा कर यज्ञ संपूर्ण करवाया अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्ण शर्मा संजीव देम ने संयुक्त रूप से कहा कि शिव सेना हिंदुस्तान की स्थापना 2003 को पंजाब के जालंधर शहर में हुई थी जिसके संस्थापक माननीय श्री पवन गुप्ता जी है शिव सेना हिंदुस्तान के राजनीतिक विंग हिंदुस्तान शक्ति सेना के जन्मदाता संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष है और आप शिव सेना हिंदुस्तान के ही धार्मिक विंग श्री राम हनुमान सेवा दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय चेयरमैन भी है और हम सबको उनके कुशल नेतृत्व पर गर्व है अपने संबोधन में उपरोक्त नेताओं ने पार्टी द्वारा जनहित में उठाई गई मांगों को जिसमें आतंकवाद पीड़ितों को 781 करोड का मुआवजा दिलवाने संबंधी वह हिंदू मंदिर एक्ट को लेकर संघर्ष करने की अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि पार्टी आतंकवाद पीड़ितों को लेकर पिछले लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है जिसके परिणाम स्वरूप पार्टी के संघर्ष को देखते हुए कैप्टन सरकार ने आतंकवाद पीड़ितों के लिए 781 करोड का मुआवजा कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में पास किया था जो भी अभी तक मिला नहीं है उसको लेकर पार्टी का संघर्ष जारी है उक्त नेताओं ने श्री राम नवमी एवं पार्टी के स्थापना दिवस की सभी शिवसैनिकों को बधाई दी आज के इस अवसर पर सचिन कुमार युवा शहरी अध्यक्ष, श्रीकांत जिला उपाध्यक्ष मजदूर सेना, नीतीश कुमार महासचिव, अमर कुमार वाइस चेयरमैन, राकेश कुमार, रोनक भगरिया, जतिन कुमार, मनोज कुमार, संपन्न शुक्ला, राजकुमार सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित थे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com