
- धार्मिक गायक जतिन्द्र नंदा ने किया माँ भगवती का गुणगान
लुधियाना (संजय मिंका) जय माँ चिन्तपूर्णी क्लब की तरफ से काली सड़क पर विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों ने पूजा अर्चना की और माँ भगवती की ज्योति प्रचंड की गई धार्मिक गायक जतिन्द्र नंदा ने माँ भगवती का गुणगान किया जिसमें प्रमुख भेट ” साढ़े घर जगराता हौआ सब देन बधाई आन के “पर क्लब के सदस्यों ने झूम कर हाजिरी लगाई आरती उपरांत प्रशाद बांटा गया