
लुधियाना (संजय मिंका) पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के स्टेट जनरल सेक्टरी सुनील मेहरा और जिला लुधियाना के जनरल सेक्टरी आयुष अग्रवाल एक प्रेस मीटिंग का आयोजन माता रानी चौक स्थित दफ्तर में किया गया ! इस मौके मीटिंग को संबोधित करते सुनील मेहरा और आयुष अग्रवाल ने कहा कि पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की पंजाब की वर्किंग कमेटी की एक जरूरी हंगामी मीटिंग 26 मार्च दिन रविवार को सिविल लाइन स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में की जा रही है ! जिसमें पंजाब के इंडस्ट्री और व्यापार की जो गंभीर परिस्थितियां हो गई हैं और इसके साथ ही पंजाब में दहशत का माहौल पैदा हो गया है जोकि पंजाब का व्यापार जो की भारी संख्या में माइग्रेशन हो गया है जिसमें कि व्यापारी अपने औद्योगिक प्रस्थान को यूपी , हिमाचल , मध्य प्रदेश , जम्मू-कश्मीर , हरियाणा , गुजरात और दूसरे क्षेत्रों में यह सरकारें अपनी सहुलते देकर पंजाब के व्यापार को माइग्रेशन और प्रोत्साहित कर रही हैं ! पंजाब सरकार का इंडस्ट्री और ट्रेड के लिए रवैया लोगों का सहयोगी ना होने के कारण व्यापार की गल बात और ना ही व्यापारियों की गल बात सुनने को तैयार है और ना ही पिछले बजट के अंदर कोई पंजाब और व्यापार के ट्रेड इंडस्ट्री की नीतियों के बारे में खुलासे किए गए हैं पंजाब सरकार की इंडस्ट्री पॉलिसी जो कि व्यापारियों और पंजाब की इंडस्ट्री और ट्रेड ने भी पहले ही इकाइयां रिजेक्ट कर दी गई है और पंजाब की सरकार का बेरुखी रवैया पंजाब के व्यापारियों का हौसला तोड़ रहा है ! पंजाब की पहले ही 60,000 इंडस्ट्री माइग्रेन कर चुकी है ! इसके साथ ही पंजाब में पहले से ही 5,00000 लेबर पंजाब से माइग्रेन कर चुकी है आज पंजाब की इंडस्ट्री और ट्रेड का काम 50 % से भी ज्यादा कम हो गया है ! पंजाब के ऑनलाइन व्यापार ने पंजाब के व्यापारियों की कमर तोड़ दी गई है ! पंजाब के अंदर जो ऑफिसर भ्रष्टाचार और अफसर शाही का जो रोल हो रहा है ! उसके साथ ही पंजाब की अफसरशाही का इन सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए और एक रणनीति तय करने के लिए पंजाब के व्यापारियों का पंजाब भर के व्यापार मंडल की पंजाब की वर्किंग की मीटिंग का सिविल लाइन स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट में 26 मार्च दिन रविवार को सुबह 10:30 बजे मीटिंग का आयोजन किया गया है ! जिसमें समूह व्यापारी वर्ग को इंडस्ट्री , ट्रेड और पंजाब के वर्तमान हालात को देखते हुए पंजाब के चुनाव में एक वायदा किया गया था जिसमें पंजाब में आम आदमी पार्टी को 92 सीटें पंजाब सरकार को मिली है ! इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से एक उम्मीद थी कि पंजाब में सरकार व्यापार को प्रोत्साहित करेगी ! उसके साथी पंजाब में नये व्यापार और उद्योग भी लगेंगे ! पर पंजाब सरकार इंडस्ट्रियल मीट कर रही है पर पंजाब की इंडस्ट्रियल और व्यापार पर इसका रवेया पर बिल्कुल सौतेला व्यवहार है ! जिस पर सभी के ऊपर इस पर विचार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है और इस बैठक में पंजाब का व्यापारी वर्ग पंजाब की उन्नति , तरक्की , पंजाब के व्यापार को बचाने के लिये और पंजाब में दहशत का माहौल खत्म करने के लिए पंजाब का व्यापारी वर्ग एक आधार चुनेगा और अपना फैसला भी देगा ! इसकी अध्यक्षता पंजाब व्यापार मंडल के पंजाब के प्रधान प्यारा लाल सेठ करेंगे ! इस मीटिंग में वर्किंग कमेटी के मेंबर शामिल होगे ! यह सभी लोग पंजाब सरकार से मांग करेंगे कि पंजाब के व्यापार को बचाने के लिए सभी को क्या कुछ करने की जरूरत है ! नहीं तो पंजाब के व्यापारी अपना निर्णय लेंगे कि जो निर्णय पंजाब के हालात को पंजाब के डूब रहे व्यापार को बचाने के लिये निर्णय लिया जाएगा ! पंजाब में जी एस टी की दर हरियाणा हिमाचल और जम्मू कश्मीर इन सभी से कम हो रही है ! जिस कारण इससे पंजाब के हालात घोर चिंताजनक हो रहे हैं ! जिससे कि पंजाब के अंदर टैक्स नहीं आएगा तो इसका विकास भी नहीं होगा जिसके लिए यह टैक्स रास्ते में पंजाब के लिए रोड़ा बनेंगे ! इससे कि पंजाब में उद्योग के साथ व्यापार और टैक्स बढ़े जिससे कि पंजाब का विकास बढ़े !