Thursday, March 13

चाइनीज वस्तुओ का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाएं : पंकज गोयल हरकेश मित्तल

लुधियाना (रिशव) भारत तिब्बत सहयोग मंच पंजाब की एक बैठक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरकेश मित्तल जी के निवास स्थान पर आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ,राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद गोयल, चौधरी मांगेराम ,शाम तंवर, व जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान विशेष तौर पर पहुंचे। हरकेश मित्तल,हिमांशु जिंदल की ओर से गणमान्यों को सिरोपा पहना कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव पंकज गोयल ने बताया कि कि मंच पूरे भारत में तिब्बत देश की आजादी के साथ चाइनीज वस्तुओ का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने जैसे कई आंदोलन चलाता है। हरकेश मित्तल ने कहा कि हम सबको चाइनीज वस्तुओ का बहिष्कार करने का संकल्प लेना चाहिए।और भारत निर्मित वस्तुओ की खरीदारी करनी चाहिए।जिससे चीन को एक सबक मिल सके और भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती आ सके।इस अवसर पर विशु मित्तल, नीरू मित्तल, राकेश गुप्ता, अमित गोयल, राजीव मित्तल मनोज तायल एडवोकेट रविंद्र गर्ग, राजीव सिंगला, मुकेश भाटिया, अनिल थापर, विकास मल्होत्रा, अमित गुप्ता अतुल कपूर, एडवोकेट ऋषभ गर्ग, लोकेश जैन, दीपक अग्रवाल, रजत जलोटा, गुरमीत सिंह बिंद्रा, एडवोकेट योगेश खन्ना, जगदीप मल्होत्रा, डॉक्टर निर्मल नैय्यर उपस्थित रहे

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com