- प्रसिद्ध धार्मिक गायक कुमार संजीव ने किया माँ का गुणगान
लुधियाना (रिशव ) टैगोर नगर मैं माता रानी की विशाल जागरण का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध धार्मिक भजन गायक कुमार संजीव ने माता रानी का गुणगान किया परिवार की ओर से माता रानी की पवित्र ज्योति प्रचंड की गई सारे परिवार ने माता रानी के भजनों का आनंद लिया इस अवसर पर मदन लाल चावला अश्विनी चावला शवेता चावला गोल्डी चावला कनिका जी संदीप चावला रितु चंद्रमोहन चावला बबीता राजेश नीतू जी अर्जुन कोडा आशीमा कोडा अंकुर शिवानी शिवाय अंशिका अरमान सहज समर्थ कबीर नेहा हर्ष नूर राधिका हरशिव अंकित अविनाश जैन पुनीत जैन रूप लाल जैन अशोक बजाज नीरज बजाज अजय गांधी राजिंदर गाबा ने उपस्थित होकर माता रानी का आशीर्वाद लिया