Sunday, May 11

लुधियाना में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लेमर और लाइफस्टाइल स्ट्डीज (आईआईजीएलएस) की तरफ से आईएमबी इंस्टीट्यूट (इंस्टीट् यूटो डी मोडा बुगों इटली) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सहयोग से इंटीरियर और फैशन डिजाइनिंग में आकर करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स, डिग्री और मास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत

लुधियाना (संजय मिंका, विशाल )- लुधियाना में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लेमर और लाइफस्टाइल स्ट्डीज (आईआईजीएलएस) की तरफ से आईएमबी इंस्टीट्यूट (इंस्टीट् यूटो डी मोडा बुगों इटली) और सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सहयोग से इंटीरियर और फैशन डिजाइनिंग में आकर करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स, डिग्री और मास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत की है। इंस्टीट्यूट डायरेक्टर गीता नागरथ ने बताया कि स्टूडेंट्स को एक ही छत के नीचे फैशन डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, मेकअप आर्टिस्ट्री, आर्किटेक्चर, फाइन आर्ट्स, स्टडीज,फोटोग्राफी और ग्राफिक डिजाइनिंग के इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स करने का मौका मिल सकेगा। स्टूडेंट्स खुद को अपग्रेड कर इंडस्ट्री में या फिर अपना खुद का काम कर सकते हैं। वर्तमान में डिमांड है, लेकिन उतने स्टूडेंट्स इस एरिया में नहीं आ रहे या फिर विदेश जा रहे हैं। इन कोर्सों की मदद स्टूडेंट्स को यहीं पर ही इंटरनेशनल लेवल की स्टडी और इंटरनेशनल रनवे में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।उन्होंने बताया कि आईएमबी के विश्वभर में 19 और देश में 5 सेंटर है।पंजाब में आईआईजीएलएस पहला सेंटर होगा।6 महीने से लेकर 2 साल तक के कोर्स उपलब्ध हैं। कोर्स करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। कोई भी इच्छुक व्यक्ति, जिन्होंने 12वीं पास की हो, वो ये कोर्स कर सकते हैं। जून में मिलान में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल रनवे में भी संस्थान के स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे।सिंघानिया यूनिवर्सिटी के साथ फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग में बीए, बीएससी, एमए, एमएससी के प्रोग्राम आयोजित होगी।ग्रेजुएशन के लिए 12वीं पास सर्टिफिकेट और टीसी होना जरूरी है।

About Author

Leave A Reply

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com