- राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण शर्मा और जिला अध्यक्ष देविन्दर भगारिया को विशेष रूप से किया गया आमंत्रित
लुधियाना(संजय मिंका ) शिवसेना हिंदुस्तान युवा सेना की एक बैठक उपाध्यक्ष पंजाब मनी शेरा की अध्यक्षता में सेखेवाल स्थित पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रभारी पंजाब व राजस्थान कृष्ण शर्मा जिला अध्यक्ष देवेंद्र भगरिया विशेष रुप से पहुंचे जिन्होंने बैठक में युवा व्यापारी नेता सचिन कुमार को युवा शहरी अध्यक्ष नियुक्त कर अपनी टीम बनाने के अधिकार दिए व सचिन कुमार उनके साथ पार्टी में नवनियुक्त शामिल हुए शिवसैनिकों का सिरोपा डाल कर स्वागत किया इस अवसर पर संबोधित करते हुए कृष्ण शर्मा मनी शेरा व देवेंद्र भगरिया ने संयुक्त रूप से कहा कि गत दिवस चंडीगढ़ में जो लोक इंसाफ मोर्चा संगठन द्वारा चंडीगढ़ पुलिस पर नंगी कृपानो से हमला किया गया और सरेआम हथियारों का प्रदर्शन करते हुए हिंसा की गई जो की बहुत ही शर्मनाक है उक्त नेताओं ने कहा कि बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर जो मोर्चा लगाया गया है वह सरासर गलत है उसकी आड़ में असामाजिक तत्व अपने समाज विरोधी देश विरोधी मंसूबों को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं जिसका उदाहरण चंडीगढ़ में पुलिस पर हमले के रूप में दिखाई देता है जबकि पंजाब में लगातार ऐसी घटनाएं घटित हो रही है जिससे पता चलता है कि आज असामाजिक तत्वों के हौसले कितने बुलंद है उक्त नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऐसे ही असामाजिक तत्वों कट्टरपंथियों और गैंगस्टरों के खिलाफ नर्म नीति अपनाई जाती रही तो पंजाब के लिए बड़ी ही विस्फोटक स्थिति उत्पन्न होने में देर नहीं लगेगी उपरोक्त नेताओं ने चंडीगढ़ पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की पहचान करके उन पर सख्त कार्यवाही करने की पुरजोर मांग की है ताकि कोई भी ऐसी हरकत ना कर सके आज के इस अवसर पर युवा जिला प्रधान अशोक वोहरा सचिन कुमार युवा शहरी प्रधान उप प्रधान योगेश धीर विशाल कुमार राजेश कुमार न दीपक कुमार अजय धीर महेंद्र पाल धीर रोहित सहगल मनु सचदेवा सुरजीत कुमार दीपक देम धर्मेंद्र शर्मा आशु मेहरा सहित दर्जनो शिव सेनिक उपस्थित थे